केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका दिया गया है।
राहुल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम को बहुत उम्मीदें हैं। क्योंकि, राहुल विदेशी पिचों पर शानदार बल्लेबाजी करते हैं। बता दें कि, केएल राहुल (KL Rahul) अब बहुत जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकते हैं और जल्द ही एक फॉर्मट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
KL Rahul कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को अभी टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में लगातार मौके दिए जा रहें हैं। जबकि राहुल को टी20 फॉर्मेट में बहुत ही लंबे समय से मौका नहीं मिल रहा है।
जिसके चलते अब राहुल टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका नहीं दिया गया था। जिसके चलते अब राहुल टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बार में सोच सकते हैं। राहुल अब टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ध्यान देने के लिए भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
साल 2022 में मिला था आखिरी बार मौका
बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आखिरी बार टी20 टीम में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मौका मिला था।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम से कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया। जिसमें केएल राहुल का भी नाम शामिल था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से राहुल को टी20 फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया।
शानदार रहा है प्रदर्शन
हालांकि, बात करें अगर केएल राहुल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। क्योंकि, अबतक राहुल ने 72 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 37 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन हैं। राहुल ने टी20 फॉर्मेट में 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है।