भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल कर आ रही है। इस दौरान उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था और अब इसके बाद इंडिया को साउथ अफ्रीका फिर न्यूजीलैंड और आगे आने वाले समय में भी कई टीमों के साथ सीरीज खेलनी है।
2027 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) को करीब 24 वनडे मुकाबले खेलने हैं और इन मुकाबलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे उपकप्तान बनाया गया है।
इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जिस खिलाड़ी को उपकप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी है वह कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सबसे फेवरेट खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले श्रेयस को बीसीसीआई ने उप कप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाया गया है।
बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए टीम (Team India) का सर्वेसर्वा नियुक्त किया है। ऐसे में देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा कि यह दोनों खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट टीम को एक बार फिर चैंपियन बना सकेंगे या नहीं।
फाइनल में मिली थी लास्ट टाइम हार
ज्ञात हो कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुआई में उम्मीद से काफी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया था और बिना किसी दिक्कत परेशानी फाइनल में भी जगह बना ली थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि इंडिया फाइनल भी जीत जाएगी और एक और आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) पर कब्जा जमा लेगी /लेकिन ऐसा हो नहीं सका और इंडिया ख़िताब जीतने से चूक गई। मगर उम्मीद है कि इंडिया अगली ट्रॉफी जरूर जीतेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बचे हुए 3 टी20 मैचों के लिए भारत की 2 अलग-अलग टीम घोषित, दोनों दल एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा
साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में होगा टूर्नामेंट
बताते चलें कि 2027 का वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर के बीच साल 2027 में खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में कुल 14 टीमें खेलते नजर आने वाली हैं और सभी टीमों में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
इंजरी से जूझ रहे हैं श्रेयस अय्यर
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा उपकप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा। अय्यर के पसलियों में चोट आई, जिसके वजह से इंटरनल ब्लीडिंग हुई और वह करीब 2 दिन आईसीयू में भी भरती रहे।
हालांकि अब उनकी हालत पहले से काफी स्टेबल है और धीरे-धीरे वह वापस से रिकवर कर रहे हैं। मगर उनकी मैदान पर वापसी कब तक होगी। इसको लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है।

