Posted inक्रिकेट न्यूज़

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान घोषित, इस स्टार खिलाड़ी के पास जिम्मेदारी

Team India

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतने पर है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है. इसके लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है. इस दौरे पर टीम इंडिया को एक नया उपकप्तान भी मिल सकता है.

इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन लगभग मैनेजमेंट ने कर लिया है. चयनकर्ता इस बार एक ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने जा रहे हैं जिसे एक अच्छा अनुभव है और वो आने वाले सामान्य में टीम की कमान को संभाल सकता है.

बुमराह होंगे उपकप्तान

Team India

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी. ये दौरा जून में शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को एक नया उपकप्तान मिलने वाला है. दरअसल इस दौरे के लिए चयनकर्ता टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुन सकते हैं. दरअसल भूमरहबके पास कप्तानी का अनुभव भी है.

वो पहले भी टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें आने वाले समय में टीम का कप्तान चुन सकते हैं. इस लिए उन्हें अभी से ही टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.।

रोहित के हाथों में कमान

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में ही होने वाली है. दरअसल रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर कप्तान आंकड़ा अच्छा रहा है. वहीं अगर हम ओवरऑल भी देखें तो कप्तानी में रोहित को अभी कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जब तक रोहित संन्यास नहीं लेते हैं तबतक वो ऐसे बड़े मुकाबलों में टीम के साथ रहेंगे और टीम इंडिया इंडिया की कप्तानी करेंगे. बता दें इस दौरे को लेकर अभी तक बोर्ड के ओर से कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. ये महज़ एक कयास लगाया जा रह है कि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान तो रोहित शर्मा कप्तान बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का 2025-27 का WTC शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 6 खतरनाक टीमों से होगा आमना-सामना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!