Duleep Trophy
Duleep Trophy

इन दिनों बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएंगे उन्हीं खिलड़ियों का चयन मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टेस्ट टीम में किया जाएगा।

लेकिन दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ठीक वैसे ही फ्लॉप हो रहा है जैसे वो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब इस खिलाड़ी को कभी भी मौका नहीं दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

Duleep Trophy में फेल हो रहा है यह खिलाड़ी

KS Bharat
KS Bharat

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की शुरुआत हो चुकी है और इस टूर्नामेंट में अपना भाग्य आजमाने के लिए कई खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया का एक फ्लॉप खिलाड़ी फ्लॉप हो रहा है। आंध्रप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा केएस भरत को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए इंडिया D की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी इनका फ्लॉप शो लगातार जारी है।

दोनों ही पारियों में मुश्किल से छू पाए दहाई का आकड़ा

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत इंडिया D के लिए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंडिया C के लिए खेलते हुए ये लगातार दोनों ही पारियों में फेल हो गए। मैच की पहली पारी में केएस भरत के बल्ले से 42 गेदों में महज 13 रन निकले। तो वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान केएस भरत ने 20 गेदों में 16 रन बनाकर मानव सुथर की गेंद का शिकार हो गए।

भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत लगातार फेल हो रहे हैं और ऐसे में अब कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दोबारा कभी भी भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जाएगा। इन्हें मैनेजमेंट ने जनवरी-फरवरी के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मौका दिया था मगर ये इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में असफल हुए थे। इसके बाद इन्हें बाहर करते हुए मैनेजमेंट ने ध्रुव जूरेल को मौका दिया था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब दोबारा कभी ये भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

 

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – सरफराज खान को टीम इंडिया में रिप्लेस करने आया खुद उन्ही का सगा भाई, दुश्मनी में बदला दोनों का प्यार वाला रिश्ता

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...