टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन अब एक ऐसी खबर सुनने को मिल रही है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच मे भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी लोग सोच रहे हैं कि, अब भारतीय बल्लेबाजी क्रम को कौन संभालेगा।
Rishabh Pant हुए टीम इंडिया से बाहर
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीरीज के आखरी मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले एक मैच का आराम दिया सकता है। इनकी जगह पर इस मैच में दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
ध्रुव जूरेल कर सकते हैं Rishabh Pant को रिप्लेस
अगर टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए चुनी गई प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका नहीं दिया जाता है तो फिर इनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल को मौका दिया जा सकता है। ध्रुव जूरेल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार रहा है और इस सीरीज में भी ऋषभ की अनुपस्थिति में इन्होंने कीपिंग की है।
बेहद ही शानदार हैं पंत के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए कुल 37 टेस्ट मैचों की 64 पारियों में 43.54 की औसत से 2569 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा शतकीय और 12 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।