Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, न्यूजीलैंड ने इमरजेंसी में बुलाए 2 बड़े खिलाड़ी

Team India's worries increase as New Zealand calls up two key players in an emergency.

New Zealand Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 टी20 मैचों में हार का सामना करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने काफी बड़ा फैसला लिया है और बिना किसी देरी अपनी स्क्वाड में 2 स्टार खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं, वो दो खिलाड़ी, जिन्हें कीवी टीम ने ने अपने स्क्वाड में बुलाया है।

इन 2 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने भारत के खिलाफ भारत में वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। लेकिन टी20 इंटरेनशनल सीरीज में उसे एक के बाद एक मैचों में हार मिल रही है, जिसके चलते उसने जिमी नीशम (Jimmy Neesham) और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को स्क्वाड में शामिल कर लिया है।

वहीं स्टार बल्लेबाज फिन एलेन को पांचवें मुकाबले के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में चौथा टी20 मैच उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 15 फरवरी को ऐसी नजर आएगी भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, संजू,अभिषेक, तिलक, सूर्या…. सैम, फरहान, बाबर, फखर…

विशाखापट्टनम में होने वाला है यह मैच

New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team

मालूम हो कि भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए अब केवल प्रैक्टिस मैच की तरह रह गया है। चूंकि वो सीरीज पहले ही जीत चुकी है। लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के लिए यह मैच अपनी इज्जत बचाने का मैच है।

भारतीय टीम सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में जीत दर्ज कर पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है और अब न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की कोशिश है कि वह कैसे भी बाकि बचे मुकाबलों को जीत ले और थोड़ी इज्जत बचा ले।

मालूम हो कि न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में तो काफी कमाल का प्रदर्शन किया था और ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की थी, वो भी तब जब इसके स्क्वाड के कई स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। लेकिन टी20 में इसका हाल पूरी तरह से बेहाल नजर आ रहा है।

भारत टी20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड की अपडेटेड टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जैकब डफी, जेम्स नीशम, ज़ैकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, बेवन जैकब्स, काइल जैमीसन।

FAQs

भारत टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी कौन कर रहा है?

मिशेल सेंटनर

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तहलका! कोहली के नन्हे हमशक्ल के पिता की शक्ल जय शाह जैसी, PHOTOS वायरल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!