Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल रही है और भारतीय टीम यह मुकाबला 9 मार्च के दिन दुबई के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। सभी समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। समर्थकों को उम्मीद है कि, भारतीय टीम फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब को अपने नाम करेगी।

इस मुकाबले के पहले टीम इंडिया (Team India) के समर्थकों के लिए खुशखबरी आई है और सभी समर्थक अब कह रहे हैं कि, इस दिग्गज के आने से भारतीय टीम के मनोबल में बढ़ोत्तरी होगी। हालंकि कुछ लोग अभी भी यही सोच रहे हैं कि, आखिरकार टीम इंडिया से जुड़ने वाला यह दिग्गज कौन है?

फाइनल मुकाबले से पहले Team India के साथ जुड़ा यह दिग्गज

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च के दिन दुबई के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमें में एक दिग्गज की एंट्री हो गई है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम के साथ टीम इंडिया के मैनेजर दोबारा जुड़ गए हैं और इससे सभी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के साथ आर देवराज को मैनेजर बनाकर भेजा था, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में इनकी माँ की मृत्यु हो गई थी और इसी वजह से ये टीम को बीच टूर्नामेंट में छोड़ भारत लौट आए थे। मगर अब खबरें आई हैं कि, फाइनल मुकाबले के पहले ये टीम इंडिया (Team India) के साथ दोबारा जुड़ गए हैं।

फाइनल मुकाबले के लिए हो गया पिच का चयन

बीते दिन यह खबर आई है कि, आईसीसी के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए पिच का चयन कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मुकाबला ठीक उसी पिच पर खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था। भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेले गए मुकाबले में स्पिनर्स को मदद मिली थी और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, इस मुकाबले में भी स्पिनर्स को मदद मिलेगी। सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही खुश नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले से कुलदीप यादव की छुट्टी! हर्षित राणा नहीं कोच गंभीर का खास चेला करेगा रिप्लेस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...