Mumbai Indians – आपको बता दे दक्षिण अफ्रीका ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी 3 मैचों की ODI टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। वहीं इस दौरे में टीम इंडिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेले पांच खिलाड़ी इस ODI स्क्वाड का हिस्सा है। तो इस स्क्वार्ड में कौन कौन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेले हुए खिलाड़ी आइये जानते हैं।
टेम्बा बावुमा को चुना गया कप्तान
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए साउथ अफ्रीका टीम में कप्तान के रूप में टेम्बा बावुमा को चुना गया है, जबकि बाकी खिलाड़ियों में ऑलराउंडर केशव महाराज और सेनुरान मुथुसामी, तेज गेंदबाज लुंगी निगिडी और कागिसो रबाडा, बल्लेबाज एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रीविस और रयान रिकल्टन शामिल हैं। इसके अलावा कॉर्बिन बॉश, ट्रिस्टन स्टब्स, क्वेना मफाका और लुअन-ड्रे प्रेटोरियस भी ODI स्क्वाड में जगह दी गयी है।
Also Read – हो गया फाइनल, कौन होगा रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का ODI कप्तान? खुद BCCI ने दिया जवाब
वहीं इस ऐलान के बाद टीम प्रबंधन ने बताया कि केशव महाराज को टी20I में बाहर रहने के बावजूद ODI टीम में शामिल किया गया है, जिस से साउथ अफ्रीका टीम की स्पिनिंग क्षमता और संतुलन और मजबूत होगा। वहीं, क्वेना मफाका को रबाडा की एड़ी की चोट को कवर करने के लिए साउथ अफ्रीका टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा 5 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भी स्क्वार्ड में शामिल है।
मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ियों का चयन
वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 5 खिलाड़ियों का चयन टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई लाता है। ये खिलाड़ी हैं: डेवाल्ड ब्रीविस, क्वेना मफाका, कॉर्बिन बॉश, रयान रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स। ऐसे में डेवाल्ड ब्रीविस और रयान रिकल्टन बल्लेबाजी में गति और आक्रामकता जोड़ेंगे, जबकि कॉर्बिन बॉश और ट्रिस्टन स्टब्स में गेंद और बल्ले दोनों का संतुलन है।
वहीं क्वेना मफाका तेज गेंदबाजी में अनुभवी हैं और रबाडा की अनुपस्थिति में अहम भूमिका निभा सकते हैं। और तो और टीम प्रबंधन ने कहा कि साउथ अफ्रीका की यह ODI टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों में पूरी ताकत से उतरेगी। टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण इंग्लैंड की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के दौरे के लिए 25 अगस्त को रवाना होगी
साथ ही बता दे दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया से सीधे 25 अगस्त को रवाना होगी। जबकि पहला ODI मैच 2 सितंबर को लीड्स में खेला जाएगा। इसके अलावा टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के workloads और फिटनेस पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया है।
ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इन पांच खिलाड़ियों का चयन यह दर्शाता है कि आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अहम असर होता है। ये खिलाड़ी न केवल टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं।
दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड इंग्लैंड के दौरे के लिए
टेम्बा बावुमा, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रीविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ॉर्जी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-द्रे प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स
Also Read – Asia Cup से पहले आई बुरी खबर, Shubman Gill चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान