IPL: आईपीएल 2025 (IPL) अब समाप्ति की और धीरे धीरे अग्रसर हो रहा है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन पिछले साल के अंत में सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था जहाँ पर खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसा लुटाया गया था. हालाँकि कुछ टीमों ने खिलाड़ियों पर पैसा तो बहुत बहाया था लेकिन वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है जिसके चलते अब टीम मालिकों ने बीच सीजन 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया
है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 के बीचों बीच किन खिलाड़ियों की किस्मत चमक गयी है.
IPL 2025 के बीच इन खिलाड़ियों को मिला मौका
आयुष म्हात्रे- मुंबई के 17 वर्षीय खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को इस बार मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड पड़ा था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए है. ऋतुराज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने कुछ मैच तो खेले लेकिन उसके बाद चोट ज्यादा सीरियस होने के चलते वो आईपीएल से रूल आउट हो गए थे और चेन्नई ने उनकी जगह पर इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है और वो उस भरोसे पर खरे भी उतरे है. आयुष म्हात्रे ने अभी तक खेले मैचों में प्रभावित किया है.
- आयुष ने इस सीजन 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 पारियों में 23 की औसत और 172.50 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाये है. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 32 रन रहा है.
Matches | Innings | Average | Strike Rate | Runs |
3 | 3 | 23 | 172.5 | 69 |
डेवाल्ड ब्रेविस- साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी के नाम से जाना जाता है. डेवाल्ड ब्रेविस को भी इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा था. हालाँकि डेवाल्ड ब्रेविस का डोमेस्टिक में प्रदर्शन अच्छा था उसके बाद भी उनका अनसोल्ड रहना थोड़ा हैरान करने वाला था. चेन्नई के तेज गेंदबाज गुरजनप्रीत सिंह इस आईपीएल में चोटिल हो गये थे जिससे ब्रेविस का आईपीएल में वापसी का दरवाजा खुला था. ब्रेविस ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण भी दिया और चेन्नई की शिमि बल्लेबाजी को एक नयी ऊर्जा प्रदान किया है.
ब्रेविस ने अभी तक इस सीजन 2 मैच खेले है जिनकी 2 परियों में उन्होंने 37 की औसत और 145.09 के स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाये है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन है. ब्रेविस न सिर्फ बल्लेबाजी से योगदान दे रहे है बल्कि चेन्नई की डामाडोल फील्डिंग को भी उन्होंने संभालने का प्रयास किया है.
Matches | Innings | Average | Strike Rate | Runs |
2 | 2 | 37 | 145.09 | 74 |
स्मरण रविचंद्रन- कर्नाटक के युवा बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन ने इस बार के घरेलू क्रिकेट और कर्नाटक में हुई महाराजा टी20 लीग में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद भी अनसोल्ड जाना पाड़ा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज एडम जेम्पा के चोटिल होने के कारण स्मरण को इस आईपीएल में मौका मिला है. स्मरण को हैदराबाद की टीम ने साइन किया है.
हालाँकि उनको अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन जिस तरीके से उन्होंने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए जल्द ही उन्हें मौका दिया जा सकता है. रविचंद्रन ने अभी आईपीएल डेब्यू नहीं किया है.
दासुन शनाका- श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका को भी इस आईपीएल में अनसोल्ड होने के बाद भी मौका मिला है. शनाका को गुजरात की टीम ने शामिल किया है. शनाका को न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स के चोटिल होने के चलते टीम में जगह दी गयी थी. ग्लेन फिलिप्स को हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे.
फिलिप्स की जगह पर शनाका को टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन अभी तक उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. शनाका को इसके पहले भी साल 2023 में उन्हें टीम में खरीदा था तब उन्हें 3 मैच खिलाये गए थे लेकिन अब तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन करीम जानत के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में खेलने का मौका जल्द ही मिल सकता है.
रघु शर्मा- मुंबई इंडियंस के स्पिन सेंसेशन विग्नेश पुथुर चोटिल होकर इस आईपीएल से बाहर हो गए है. पुथुर के चोटिल होने के चलते अब उनकी जगह पर मुंबई ने पंजाब के लेग स्पिन गेंदबाज रघु शर्मा को टीम में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. रघु को हाल ही में टीम ने साइन किया है इसलिए उनको अभी तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे जायेगा और पिच धीरी होगी उसको देखकर उनको इस साल डेब्यू करने को मिल सकता है. इस साल रघु ने 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए है.