Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आयरलैंड के साथ 3 टी20 के लिए टीम का हुआ चयन, कोहली को आईडल मानने वाले खिलाडी को चुना गया कप्तान

Team selected for 3rd T20 with Ireland, the player who idolized Kohli was chosen as captain

Kohli – आपको बता दे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक नया इतिहास रचने का समय आ गया है। जैकब बेथेल (Jacob Bethell) आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज़ में कप्तानी करेंगे और ऐसा करते ही वह इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।

दरअसल, 21 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभालकर जैकब बेथेल (Jacob Bethell) 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो अब तक 1889 से कायम था। बता दे इस रिकॉर्ड को पहले मोंटी बोडेन ने अपने नाम किया था, जिन्होंने 23 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की अगुवाई की थी।

कोहली को मानते हैं अपना आइडल

आयरलैंड के साथ 3 टी20 के लिए टीम का हुआ चयन, कोहली को आईडल मानने वाले खिलाडी को चुना गया कप्तान 1दरअसल, जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने कई बार इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि वह भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Kohli) को अपना आइडल मानते हैं। साथ ही उनका कहना है कि कोहली (Kohli) का जुनून, फिटनेस और मैच के हालात में खुद को ढालने की क्षमता उन्हें प्रेरित करती है। जैकब बेथेल (Jacob Bethell) मैदान पर उसी तीव्रता और आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहते हैं, जैसा कोहली अपने करियर में लगातार करते आए हैं।

Also Read – 6,6,6,6,6,6.., पृथ्वी शॉ बने बॉलर के दुश्मन, 220 के स्ट्राइक रेट से जड़ा तूफानी शतक

कप्तानी की जिम्मेदारी और तेज़ तरक्की

इंग्लैंड पुरुष चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा, “जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने जिस तरह की लीडरशिप क्वालिटी दिखाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। आयरलैंड के खिलाफ यह सीरीज़ उनके लिए इंटरनेशनल स्तर पर कप्तानी का अनुभव लेने का बेहतरीन मौका होगा।” बता दे जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने 2024 में ही सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था, और सिर्फ 1 साल के अंदर उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

इसके अलावा आधुनिक दौर में अलस्टेयर कुक, इयोन मॉर्गन और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों को भी शुरुआती करियर में कप्तानी मिली थी, लेकिन वे सभी 24 साल से अधिक उम्र के थे। कोहली (Kohli) को अपना आइडल मानने वाले जैकब बेथेल (Jacob Bethell) इस लिस्ट में काफी आगे निकल जाएंगे।

पृष्ठभूमि और क्रिकेट सफर

2003 में बारबाडोस में जन्मे कोहली (Kohli) को अपना आइडल मानने वाले जैकब बेथेल (Jacob Bethell) किशोरावस्था में इंग्लैंड आ गए थे और वॉरिकशायर काउंटी के लिए खेलते हुए जल्दी ही सुर्खियों में आ गए। इसके अलावा बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और उपयोगी लेफ्ट-आर्म स्पिनर के रूप में उन्होंने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी पहचान बनाई। साथ ही उनकी पावर-हिटिंग क्षमता और विकेट लेने की योग्यता ने उन्हें जल्द ही इंग्लैंड के सीनियर स्क्वॉड तक पहुंचा दिया।

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़

तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैच 17 सितंबर से डबलिन में खेले जाएंगे। इस सीरीज़ में इंग्लैंड के कई सीनियर खिलाड़ी, जिनमें व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक भी शामिल हैं, अनुपस्थित रहेंगे। ऐसे में टीम की कमान कोहली (Kohli) को अपना आइडल मानाने वाले जैकब बेथेल (Jacob Bethell) को सौंपी गई है।

इंग्लैंड की स्क्वॉड

Jacob Bethell (capt), Rehan Ahmed, Sonny Baker, Tom Banton, Jos Buttler (wk), Liam Dawson, Tom Hartley, Will Jacks, Saqib Mahmood, Jamie Overton, Matthew Potts, Adil Rashid, Phil Salt (wk), Luke Wood। जैकब बेथेल (Jacob Bethell) के लिए यह सिर्फ कप्तानी नहीं बल्कि खुद को कोहली की तरह एक प्रेरणादायी लीडर साबित करने का सुनहरा मौका है। बता दे अगर वे इस सीरीज़ में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से असर छोड़ते हैं, तो इंग्लैंड क्रिकेट में उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल भी हो सकता है।

Also Read – अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, Mumbai Indians के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह


FAQs

जैकब बेथेल (Jacob Bethell) किस क्रिकेटर को अपना आइडल मानते हैं?
जैकब बेथेल (Jacob Bethell) भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना आइडल मानते हैं।
जैकब बेथेल (Jacob Bethell) इंग्लैंड के किस रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं?
वे इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान बनकर 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं।

 

 

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!