England Tour: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 20 जून से 04 अगस्त के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही एक मजबूत टीम स्क्वाड का चयन कर सकती है.
रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी 23 या 24 मई को इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. इसी बीच खबर है कि बोर्ड (Zimbabwe Cricket) ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें सेलेक्शन कमेटी ने पंजाब किंग्स से खेलने वाले 2 धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए ज़िम्बाब्वे स्क्वॉड का चयन
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket) ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए हाल ही में टीम स्क्वॉड का चयन किया है. इंग्लैंड में ज़िम्बाब्वे की टीम 22 से 25 मई के दौरान ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) के मैदान पर मुकाबला खेलेगी. खबर यह है कि इंग्लैंड दौरे पर खेलने के बाद ज़िम्बाब्वे इसी टीम स्क्वॉड के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलेगी.
Zimbabwe announce Test squad for historic England clash
Details 🔽https://t.co/cEmvAO7WsQ pic.twitter.com/vySvjFkJ57
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 3, 2025
पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले 2 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket) के स्क्वॉड में देखें तो टीम की कप्तानी का जिम्मा क्रैग इरविन के हाथों में है. वहीं उन खिलाड़ियों के अनुभव की बात करें तो इंग्लैंड (England) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में बोर्ड ने टी20 लीग में पंजाब किंग्स (PBKS) के फ्रेंचाइजी से खेलने वाले 2 धाकड़ खिलाड़ियों को भी शामिल किया है.
उन 2 खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और शॉन विलियम्स (Sean Williams) का नाम शामिल है. इन 2 खिलाड़ियों की बात करें तो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ये दोनों पंजाब किंग्स (Saint Lucia Kings) की फ्रेंचाइजी सेंट लुसिया किंग की टीम से खेलते है.
इंग्लैंड दौरे के लिए ज़िम्बाब्वे का टीम स्क्वॉड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मैडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
यह भी पढ़े: ‘269 signing off’ विराट कोहली ने संन्यास के पोस्ट पर ऐसा क्यों लिखा? बेहद ख़ास है इसका मतलब