Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन, MI स्टार को सौंपी गई कमान

IPL

IPL: भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में टी20 का रोमांच देखने को मिल रहा है। जिसमें फैंस IPL का लुत्फ उठाते नजर आ रह हैं। जहां पर एक ओर भारत में IPL की धूम चल रही है वहीं दूरी ओर पाकिस्तान में भी पीएसएल (PSL) के 10वें सीजन का शोर सुनने को मिल रहा है। लेकिन आईपीएल (IPL) के बीच ही एक टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें MI के स्टार को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IPL के बीच टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन

USA

दरअसल IPL की धूम के बीच अब यूएसए की टीम का ऐलान हो गया है। ओमान में खेले जाने वाले नॉर्थ अमेरिकन टी20 कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह टी20 कप ओमान में 18 से 27 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं।

बता दें टूर्नामेंट में यूएसए को कनाडा, बरमूडा, बहामास और केमैन द्वीप जैसे एसोशिएट जैसे टीमों के साथ होना । इन टीमों के मुकाबले यूएसए ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

MI स्टार को सौंपी गई कमान

इस टूर्नामेंट के लिए MI फ्रेंचाइजी के स्टार खिलाड़ी मोनांक पटेल को टीम की कमान सौंपी गई है। दरअसल मोनांक मेजर लीग क्रिकेट में MI New York का हिस्सा हैं। बता दें मोनांक ही टीम के नियमित कप्तान भी हैं। साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम में 7 बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दरअसल टीम के कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के प्रतिबंध से बंधे होने के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं हैं

टी20 कप के लिए USA की टीम

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उपकप्तान), राहुल जरीवाला, आरोन जोन्स, शायन जहांगीर, अली शेख, यासिर मोहम्मद, सैएत्डा मक्कमाला, वत्सल वाघेला, सौरभ नेत्रवलकर, मिलिंद कुमार, संजय कृष्णमूर्ति, अखिलेश बोडुगम,  अयान देसाई, आरिन नाडकर्णी।

यह भी पढ़ें: Lasith Malinga– Jasprit Bumrah के IPL आंकड़ों की तुलना, दोनों में से ये गेंदबाज निकल रहा नंबर-1 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!