ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में क्रिकेट के खेल को भी शामिल किया गया है और आखिरी मर्तबा क्रिकेट को साल 1990 में शामिल किया गया था। सभी खेल प्रेमी ओलंपिक जैसे बड़े मंच में क्रिकेट के खेल को लेकर उत्सुक हैं। खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं और कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि पाकिस्तान मैनेजमेंट के द्वारा भी खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोही शर्मा-विराट कोहली और पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। इन खिलाड़ियों की जगह पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Olympics 2028 में भारतीय टीम में नहीं होंगे रोहित-विराट

ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका नहीं दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम के ये दोनों ही खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और इसी वजह से भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि, ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
Olympics 2028 में पाकिस्तान के साथ नहीं होंगे बाबर-रिजवान
ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मौका नहीं दिया जाएगा। मैनेजमेंट के द्वारा इन दोनों ही खिलाड़ियों को पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में मौका नहीं दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, आगे भी ये दोनों ही खिलाड़ी किसी भी टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को ही टी20 टीम में मैक दिया जाएगा।
ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी कप्तानी बेहतरीन खिलाड़ी सलमान अली आगा करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, शादाब खान को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।
Olympics 2028 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आकाश माधवाल, खलील अहमद।
Olympics 2028 के लिए पाकिस्तान का संभावित स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम