Team: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा.
कोलकाता (Kolkata) के मैदान पर होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से 24 घंटे पहले टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. जिसमें आईपीएल 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है.
कोलकाता के मैदान पर बटलर की कप्तानी में खेलेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड (England) की टीम ने टी20 सीरीज के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी और हैरी ब्रूक (Harry Brook) की उप- कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया था. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में से इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ने कोलकाता टी20 के लिए मैदान पर मैच विनर खिलाड़ियों से भरी हुई प्लेइंग 11 को मैदान पर उतारने का फैसला किया है.
ENGLAND’S PLAYING XI FOR THE 1ST T20I VS INDIA:
Salt (WK), Duckett, Buttler (C), Brook, Livingstone, Bethell, Overton, Atkinson, Archer, Rashid and Wood. pic.twitter.com/3qy5KA9qzS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
इंग्लैंड के प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी IPL 2025 में इन टीमों का प्रतिनिधित्व
कोलकाता के मैदान पर इंग्लैंड (England) के लिए प्लेइंग 11 में उतरने वाले कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सीजन में अलग- अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और टॉम बेथेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं हैरी ब्रूक (Harry Brook) दिल्ली कैपिटल्स, जोस बटलर गुजरात टाइटंस और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
कोलकाता टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उप- कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड