Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी20 खेलने को तैयार हुए टीम, स्क्वाड भी हुआ घोषित, KKR के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Teams ready to play 3 T20s against Pakistan, squad also announced, KKR player gets captaincy

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

बोर्ड ने इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके एक स्टार खिलाड़ी को सौंपी है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी जिसे टीम की कमान सौंपी गई है और उसके अलावा किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है।

20 जुलाई से शुरू होने जा रही है सीरीज

Bangladesh vs Pakistan t20 series

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को 20 जुलाई से अपने घर में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के साथ तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज शाम 5:00 बजे से खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका में होने वाले हैं।

इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने टीम को लीड करने की जिम्मेदारी लिटन दास (Litton Das) को सौंपी है, जो कि आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं।

केकेआर के लिए खेल चुके हैं लिटन दास

मालूम हो कि 30 साल के स्टार बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते नजर आए थे। हालांकि वह इस दौरान ज्यादा मुकाबले में खेलते दिखाई नहीं दिए थे। वह केवल एक ही मैच में खेलते नजर आए थे। इस दौरान उनके बल्ले से महज चार रन ही निकल सके थे। इसके बाद वह कभी भी आईपीएल में नजर नहीं आए। हालांकि उम्मीद है कि वह इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करेंगे और टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ के ऑफर में बिक गया देशप्रेम? पृथ्वी शॉ ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे

Pakistan Team से बदला लेने के इरादे से उतरेगी बांग्लादेशी टीम

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मई-जून के महीने में पाकिस्तान में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया था। इसके अलावा ओवरऑल भी अब तक बांग्लादेश का रिकॉर्ड काफी खराब है। हेड टू हेड दोनों टीमों ने कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 19 तो बांग्लादेश ने महज 3 में जीत दर्ज की है।

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

बांग्लादेश का स्क्वाड: लिटन दास (कप्तान), जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, शक महेदी हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदयोय, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

पाकिस्तान का स्क्वाड: सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम।

बांग्लादेश-पाकिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 20 जुलाई: पहला टी20 मैच, शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका
  • 22 जुलाई: दूसरा टी20 मैच, शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका
  • 24 जुलाई: तीसरा टी20 मैच, शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका।

यह भी पढ़ें: England Women vs India Women, 2nd ODI Match Prediction HINDI: ये टीम का जीतना पूरी तरह तय, 250 नहीं इतने रन तक चला जायेगा इनिंग स्कोर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!