Tendulkar : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रहे है। अर्जुन तेंदुलकर के लाख कोशिशों के बावजूद टीम इंडिया में जगह बना पाना उनके लिए आसान नहीं हो मुंबई इंडियंस के लिए तो वो काफी आसानी से सेलेक्ट हो जाते हैं लेकिन टीम इंडिया में आने के लिए वो जूते घिस रहे हैं।
वहीं इसी बीच एक खबर जम कर चली की अर्जुन तेंदुलकर (Tendulkar) अब भारत छोड़ अमेरिका की टीम के साथ मुकबला खेलने वाले हैं। आइये आपको बताते हैं की आखिर इस का सच क्या है। क्या सच में वो भारत छोड़ अमेरिका से खेलने वाले हैं।
कौन है दूसरा Tendulkar?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं नीतीश कुमार की, जो कि कनाडा में जन्मे हैं। नीतीश कुमार को निकनेम से तेंदुलकर (Tendulkar) भी बुलाया जाता है, जो उनका निकनेम है। नीतीश टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ हैं और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के लिए मुकाबला खेलते हैं। नीतीश कनाडा अंडर-19 की टीम के साथ भी खेल चुके हैं।
वहीं अमेरिका अंडर-15 और कनाडा अंडर-15 के साथ भी वह मुकाबला खेल चुके हैं। अगर लीग मुकाबले की बात करें तो नीतीश लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। नीतीश का जन्म कनाडा में भले ही हुआ हो लेकिन 31 साल के नीतीश अब अमेरिका के खिलाड़ी हैं।
कब किया नीतीश ने डेब्यू
नीतीश ने एक दिवसीय क्रिकेट में डेब्यू साल 2010 में किया था, तब वह कनाडा की टीम का हिस्सा थे। वहीं, नीतीश ने अपना आखिरी एक दिवसीय मुकाबला भी कनाडा के लिए ही खेला है। उन्होंने साल 2014 में आखिरी एक दिवसीय मुकाबला खेला है।
वहीं, अगर उनके T20 की बात करें तो नीतीश ने कनाडा के लिए खेलते हुए T20 में डेब्यू किया। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ दुबई में साल 2012 में डेब्यू किया। वहीं उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 में नामीबिया के खिलाफ खेला, लेकिन यह मुकाबला उन्होंने कनाडा नहीं बल्कि USA के लिए खेला।
कैसे हैं नीतीश के आंकड़ें
अगर आप नीतीश के करियर की बात करें तो नीतीश ने कुल 16 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 15.50 की औसत से 217 रन बनाए हैं। उन्होंने 54.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है।
भाई, अगर T20 के आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने कुल 36 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 32 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 25.39 की औसत से 711 रन बनाए हैं। उन्होंने 125.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है और इस फॉर्मेट में उनके नाम 4 अर्धशतक भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए पूरे 34 खिलाड़ियों का नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर हामी भर रहे गंभीर-अगरकर