एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
लेकिन इससे पहले ही एशिया कप से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि एशिया कप से पहले टेस्ट कप्तान इंजर्ड हो गया है, जिस कारण आने वाले समय में कई महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में-
Asia Cup 2025 से पहले टेस्ट कप्तान इंजर्ड
यहां पर हम जिस टेस्ट कप्तान की बात कर रहे हैं वह भारत के कप्तान नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टॉम लैथेम (Tom Latham) हैं। किवी टीम मौजूदा समय में जिम्बाब्वे के दौरे पर है जहां पर टीम लागतार समस्याओं से ही जूझ रही है। किवी टीम के नियमित कप्तान टॉम लैथेम फिट नहीं हैं जिस कारण उनकी जगह मिचेल सेंटनर को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है।
दरअसल टॉम लैथेम अपनी चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। अब वह दूसरे टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं है। वह अपनी लेफ्ट शोल्डर की चोट से जूझ रहे हैं। अभी भी वह फिट नहीं हैं। उनके चोटिल होने के कारण मिचेल सैंटनर ही कप्तानी संभाल रहे हैं। सैंटनर की कप्तानी में टीम को पहले टेस्ट मैच में 9 विकेटे से शानदार जीत दर्ज की है।
Squad News | Tom Latham has been ruled out of the second Test against Zimbabwe after failing to recover from his left shoulder injury.
Auckland Aces batter Bevon Jacobs, who has been playing cricket in Johannesburg, has been called in as fielding and batting cover. Full story ⬇️…
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 6, 2025
फिल्डिंग कवर के रूप में बेवन जैकब्स को किया शामिल
किवी टीम के कप्तान टॉम लैथेम चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। यह फैंस के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि वह दूसरे टेस्ट में फिट होकर वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिस कारण अब टीम मुसीबत में है।
लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऑफिशियल ऐलान हुआ है कि टॉम लैथम के फिल्डिंग कवर के तौर पर बेवन जैकब्स को बुलाया गया है। बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से पुष्टि की कि, “ऑकलैंड एसेस के बल्लेबाज बेवन जैकब्स, जो जोहान्सबर्ग में क्रिकेट खेल रहे हैं जिनको फील्डिंग और बल्लेबाजी कवर के तौर पर बुलाया गया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
डेवन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के, एजाज पटेल, जैकब डफी, मैथ्यू फिशर
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में ओमान-पाकिस्तान से भी बुरी होगी टीम इंडिया की हालत, सुपर-4 में पहुंचने से पहले ही हो जाएगी बाहर