Test Cricket : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है जो टीम का अहम सदस्य है। इस खिलाड़ी के पास एक लंबा अनुभव है ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियमित कप्तान के इस्तीफे के बाद बोर्ड नई अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए इस खिलाड़ी को कप्तान चुना है।
WTC 2025-27 में यही खिलाड़ी टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाला है। बोर्ड ने कप्तान के लिए ऑल राउंडर खिलाड़ी को चुना है। ये खिलाड़ी टीम के लिए कई यहां मुकाबले खेल चुका है। आइए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी है जिम्मेदारी।
इस खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी जिम्मेदारी
WTC 2025-27 के लिए बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने WTC 2025-27 के लिए ऑल राउंडर खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। इस टीम की जिम्मेदारी रॉस्टन चेज को सौंपी गई है। रॉस्टन चेज अपने कप्तानी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों के टेस्ट घरेलू सीरीज से करेंगे।
रॉस्टन चेज ने साल 2023 में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेल था इसके बाद वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। साल 2016 में भारत के खिलाफ रॉस्टन चेज ने टेस्ट टीम में शामिल हुए थे। वहीं अब उनके अनुभव को देखते हुए बोर्ड ने उनपर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
Roston Chase Appointed West Indies Test Captain Following Implementation of Groundbreaking Selection Process.🏏🌴
Read More🔽 https://t.co/wnIkRYbkGQ
— Windies Cricket (@windiescricket) May 16, 2025
कैसे हैं रॉस्टन चेज के टेस्ट आँकड़ें
अगर हम रॉस्टन चेज के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डाले तो रॉस्टन चेज ने वेस्ट इंडीज के लिए कई बड़े मुकाबले खेले हैं। रॉस्टन चेज ने वेस्ट इंडीज के लिए अब तक कुल 49 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 90 इनिंग में बलेबबाज़ी करते हुए 26.33 की औसत से 2265 रन बनाये हैं।
उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक मौजूद है। उनके नाम नाबाद 137 सर्वाधिक स्कोर रहा है। वहीं 72 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3.45 की ईकानमी से 85 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उनका औसत 46 का है। वहीं 79.9 का उनका स्ट्राइक रेट है।
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने नए हेड कोच का किया ऐलान, 39 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को सौपी कमान
क्रेग ब्रैथवेट ने लिया था संन्यास
गौरतलब हो कि, रॉस्टन चेज को क्रेग ब्रैथवेट की जगह पर कप्तान बनाया जा रहा है। क्रेग ब्रैथवेट ने तकरीबन दो महीने पहले संन्यास का ऐलान किया था, वहीं अब दो महीने बाद बोर्ड ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। बता दें, क्रेग ब्रैथवेट के नेतृत्व में टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने 1-1 से सीरीज को ड्रॉ किया था इसके बाद क्रेग ब्रैथवेट जो कि उस वक्त कप्तान थे उन्होंने अचानक से ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उनके इस फैसले ने सभी को चौंकाया था। वहीं अब टीम को नया कप्तान मिल गया है।
ये भी पढ़ें : USA vs CAN Dream 11: इन अमेरिकी खिलाड़ियों पर करें भरोसा, एक ही दिन में बन जाएंगे करोड़ों के मालिक