Test Match : टीम इंडिया के नियमित कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्क और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों ने ऐसे समय में अलविदा कह जब टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे को लेकर खास तैयारी भी की गई है. लेकिन इस दौरे पर जो सबसे बड़ी चीज खलने वाली है वो है रोहित और विराट का संन्यास.
रोहित और विराट के संन्यास के बाद बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ सकती है. आइए आपको बताते हैं कि क्या हुआ है ऐलान.
फ्री में देखेंगे टेस्ट मैच
क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्म आने से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता घटी है. लोग अब पांच दिनों तक पैसे देकर टेस्ट मुकाबला देखने नहीं चाहते. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को दोबारा लाने के लिए वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है. वेस्ट इंडीज़ बोर्ड ने बड़ी घोषणा करते हुए बच्चों के लिए टेस्ट क्रिकेट को फ्री कर दिया है. यानी के वेस्ट इंडीज़ में अब बच्चे फ्री में टेस्ट क्रिकेट को देख सकेंगे. इस बात की घोषणा वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट के सीईओ ने की.
वेस्ट इंडीज़ ने उठाया बड़ा कदम
उन्होंने कहा कि CWI में हम मानते हैं कि हर बच्चे के लिए टेस्ट क्रिकेट तक पहुंच होना एक मानवाधिकार है. कैरेबियाई देशों में टेस्ट क्रिकेट तक पहुंच होना एक मानवाधिकार है. आगे वो कहते हैं कि इस साल, पहली बार, हम ऐसी नीति पेश कर रहे हैं जिसके तहत हर बच्चा आकर मुफ़्त में टेस्ट क्रिकेट देख सकेगा. डेहरिंग ने कहा, आपको टिकट की ज़रूरत नहीं है, यह आपका मानवाधिकार है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे में ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, बतौर विदाई मैच खेलेंगे टीम इंडिया के लिए पांचवा टेस्ट
कब से है मुकाबला
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया को वेस्ट इंडीज़ का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ग्रेनेडा के ग्रेनेडा नेशनल स्टेडियम और जमैका के सबीन पार्क में मुकाबला होगा. इसी मुकाबले में बच्चों को फ्री में मैच दिखाया जाएगा.
बता दें दोनो देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज है. पहला मैच 25 जून से शुरू होगा, वहीं दूसरा मुकाबला 3 जुलाई और आखिरी मुकाबला 12 जुलाई से होना है.
ये भी पढ़ें: India A में रहकर भी अगर ये 3 खिलाड़ी नहीं बना पाए 5 रन भी, फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ लीड टीम में लेंगे एंट्री