टीम इंडिया को हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे में हिस्सा लिया था और इस दौरे में रोहित शर्मा पूर्णकालीन कप्तान नहीं थे। रोहित सीरीज के पहले और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाए थे और ऐसे में इनकी जगह पर बुमराह ने कप्तानी की थी।
लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज के जिन 3 मुकाबलों में कप्तानी की है उनमें से 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ हुआ है। कुछ लोगों का मानना है कि, रोहित का करियर समाप्त हो चुका है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, अभी इंग्लैंड दौरे में इनके साथ कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Rohit Sharma-विराट के लिए ये सीरीज हो सकती है अंतिम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरा इनका आखिरी दौरा है। वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि, अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के दौरे पर मौका दिया जा सकता है। अगर इस दौरे पर भी ये खिलाड़ी प्रदर्शन करने में फेल होते हैं तो फिर इन्हें बाहर किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ को भी मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा एमएस धोनी के भतीजा माने जाने वाले ऑलराउंडर रियान पराग को भी स्पेशलिस्ट खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, सरफराज खान, रियान पराग, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, समित द्रविड़, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।