IPL: भारत में फिलहाल IPL की धूम देखने को मिल रहा है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। यह लीग युवाओं को मंच देना वाला लीग है। इस लीग के माध्यम से खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपना नाम कमाकर नेशनल टीम में अपनी जगह बनाते हैं।
इसी बीच आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें इस युवा गेंदबाज को डेब्यू का मौका मिला है। इस खिलाड़ी को नेशनल टीम में एंट्री का टिकट मिल गया है।
इस गेंदबाज को मिला टेस्ट में डेब्यू का मौका
दरअसस, 20 अप्रैल से 2 मई तक जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने एक 22 साल के तेज गेंदबाज तनजीम हसन साकिब डेब्यू का मौका दिया है। बता दें तनजीम हसन ने सफेद गेंद क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है अब उन्हें टेस्ट में भी एंट्री मिल गई है। तनजीम ने 28 मैच में 37 विकेट लिए हैं।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
इस सीरीज में बांग्लादेश की कमान एक बार फिर से नजमुल हुसैन शान्तो को सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए जहां एक ओर खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिला है वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी सीरीज से बाहर भी हुए हैं। बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की जहां वापसी हो रही है वहीं तस्कीन अहमद चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।
बता दें इससे पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें दोनों ही टीमों 1-1 जीत से सीरीज में बराबरी कर ली थी। पहले मैच में जहां वेस्टइंडीज ने बाजी मारी थी वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने अपने कब्जे में किया था।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, जेकर अली अनिक (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब।
टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का स्क्वॉड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली माधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।
यह भी पढ़ें: 14 मैचों बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के कप्तानी की तुलना, जाकर नीता अंबानी को दिखाने चाहिए ये आंकड़े