Test team selected against England! KL Rahul captain, India's second Dhoni returns after 365 days

केएल राहुल (KL Rahul): टीम इंडिया अभी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में खेलती हुई नजर आ रही है। बता दें कि, वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम ने चार मुकाबले खेले हैं और चारों मैचों में इस टीम को जीत मिली है। हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया को कई देशों के खिलाफ सीरीज खेलनी है। जिसमें सबसे बड़ी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला मानी जा रही है।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जनवरी 2024 के महीने में भारत की सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) करते दिख सकते हैं। वहीं, टीम में लगभग 1 साल बाद दूसरे धोनी (Dhoni) की वापसी हो सकती है।

केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ चुनी जाएगी टेस्ट टीम! राहुल कप्तान, तो 365 दिन बाद भारत के दूसरे धोनी की वापसी 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी 2024 तक हैदराबाद के मैदान पर खेल जाना है। जबकि बात करें टीम इंडिया की कप्तान की तो इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान चुना जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, केएल राहुल पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन खराब फार्म के चलते उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और अब उनकी शानदार बैटिंग को देखते हुए उन्हें दोबारा टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

दूसरे धोनी की होगी टीम में वापसी!

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। ऋषभ पंत साल 2022 में एक कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

लेकिन लगभग अब 1 साल बाद ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, बता दें कि, ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें दूसरे धोनी के नाम से भी पुकारते हैं। ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए दिसंबर 2022 में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Also Read: POINTS TABLE: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बढ़ी भारत-पाक की मुश्किलें, टीम इंडिया के लिए उम्मीद, तो बाबर की टीम वर्ल्ड कप से बाहर