Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ज्यादा खुश ना हों ‘THALA HEATERS’, अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है CSK, यहाँ पढ़ें तगड़ा समीकरण

ज्यादा खुश ना हों 'THALA HEATERS', अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है CSK, यहाँ पढ़ें तगड़ा समीकरण 1

CSK: भारतीय टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को कई नामों से जाना जाता है जिसमें से एक नाम थाला (THALA ) भी है. लोग उन्हें प्यार से थाला (THALA ) भी बुलाते है ये एक तमिल का शब्द है जिसका मतलब लीडर होता है. उन्होंने जिस तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया है उसकी वजह से उन्हें ये नाम दिया गया है.

हालाँकि उन्होंने पिछले साल ही टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था. चेन्नई का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है जिससे चेन्नई और थाला हेटर्स (THALA HEATERS) काफी खुश है लेकिन इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे अभी भी चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

7 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है CSK

ज्यादा खुश ना हों 'THALA HEATERS', अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है CSK, यहाँ पढ़ें तगड़ा समीकरण 2

दरअसल चेन्नई की टीम ने अभी आईपीएल 2025 में 5 मैच खेले है जिसमें उनको 1 मैच में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इन हार की वजह से ही वो इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है. अगर चेन्नई को प्लेऑफ में पहुँचाना है तो उनके लिए गणित अभी बहुत सरल है. उनके अभी इस सीजन 9 मैच बचे हुए है जिसमें से उनको 7 मैच जीतने है और वो बिना किसी दिक्कत के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकते है.

घर को बनाना होगा अभेद किला

अगर चेन्नई की टीम अपने बचे हुए 9 में से 7 मैच जीतती है तो उनके 16 पॉइंट्स हो जायेंगे और वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. चेन्नई की किस्मत अभी भी उनके हाथ में है. उनको अपने घर को किले में तब्दील करना पड़ेगा ताकि वो अपने घर में बचे हुए 4 मैच जीत सकें और बाहर भी कुछ मैच जीतकर आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. चेन्नई की टीम को इस सीजन अब अपने घर में बचे हुए मैचों में कोई गलती नहीं करनी होगी तब जाकर वो उस रेस में बने रह सकते है.

चेन्नई की टीम हमेशा से अपने घर में अच्छा खेलने के लिए जानी जाती है और वो अपने घर में ज्यादातर मैच जीतती है जिसके कारण वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है. वहीँ इसके साथ ही उनको घर से बाहर भी मैच जीतने होंगे इसके लिए उन्हें अपने विपक्षी टीमों को टारगेट करना होगा जिसके खिलाफ वो बाहर जाकर भी अच्छा प्रदर्शन करती है.

इन टीमों के खिलाफ CSK का रिकॉर्ड बाहर भी है अच्छा

चेन्नई का मुकाबला लखनऊ की टीम से भी होना है जो कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है और उस स्टेडियम में अक्सर धीमी पिच देखने को मिलती है जहाँ पर स्पिन और मध्यम पेस गेंदबाजों को मदद मिलती है इसलिए वो वहां पर अच्छा भी करते है और इस बार भी वो लखनऊ के खिलाफ मैच जीत सकते है क्योंकि उनकी गेंदबाजी काफी कमजोर है. वहीँ इसके साथ बैंगलोर में भी चेन्नई का रिकॉर्ड क़ाफी अच्छा है और वो चिन्नास्वामी में भी अक्सर मैच जीतती है इसलिए अगर वो इस बार भी मैच जीतने में सफल रहती है तो प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहती है.

मुंबई के खिलाफ नहीं मिली हैं पिछले 5 मैचों में हार

चेन्नई और मुंबई के बीच हमेशा कांटे की टक्कर रहती थी लेकिन पिछले कुछ सालों से पोलार्ड के संन्यास के बाद ये मुकाबला काफी एकतरफा रहा है. चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ अपने पिछले 5 मुकाबलों में एक बार भी हार नहीं मिली है और इस बार मुंबई की टीम जिस तरीके से बंटी हुई खेल रही है उसको देखते हुए वो इस बार भी मुंबई के खिलाफ मैच जीत सकती है.

6 मैच जीतकर भी CSK कर सकती है क्वालीफाई

वहीँ हमने अक्सर देखा है तो आईपीएल में 14 पॉइंट्स के साथ टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. अगर चेन्नई की टीम को 14 पॉइंट्स तक पहुँचाना है तो उन्हें अपने बचे हुए 9 में से 6 मुकाबले जीतने होंगे लेकिन इस स्थिति में उन्हें बची हुई टीमों से मदद चाहिए होगी और उनका खुद का नेट रन रेट भी अच्छा होना चाहिए तब जाकर वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. आरसीबी की टीम ने भी पिछले साल 14 पॉइंट्स होने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.

कितने सीजन किया है टीमों ने 14 पॉइंट्स पर क्वालीफाई?

आईपीएल के अभी तक 17 सीजन हो चुके है और उसमें अभी तक 10 सीजन में टीमों ने 14 पॉइंट्स पर क्वालीफाई किया है. हालाँकि इसमें दो सीजन ऐसे भी रहे है जिसमें टीमों ने 14 की जगह 16 मैच खेले है जिसकी वजह से उस सीजन क्वालीफाई करने के लिए पॉइंट्स में बढ़ोतरी हो गयी थी. तो अगर इन दो सीजन को हटाकर देखा जाये तो अभी तक 15 सीजन में से टीमों ने 10 बार पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स में भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.

कौन कौन सी टीमों ने किया है 14 पॉइंट्स पर क्वालीफाई?

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और उस सीजन ही दिल्ली की टीम ने 14 पॉइंट्स में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. वहीँ अगले साल 2009 में डेक्कन चार्जेर्स ने भी इतने ही पॉइंट्स में न सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था और ख़िताब भी जीतने में सफल हुई थी. 2010 में बैंगलोर की टीम ने भी 14 पॉइंट्स होने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था.

हालाँकि अगले कुछ साल टीमों के बढ़ने की वजह से कोई भी टीम 14 पॉइंट्स में क्वालीफाई नहीं किया था. लेकिन साल 2014 में मुंबई ने इसी तरह क्वालीफाई किया था जबकि उसके अगले साल 2015 राजस्थान की टीम ने 14 पॉइंट्स के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनायीं थी. साल 2018 में भी राजस्थान की टीम ने जैसे तैसे करके 14 पॉइंट्स पर प्लेऑफ में जगह बनायीं थी.

12 पॉइंट्स में भी किया क्वालीफाई

साल 2019 एकलौता साल है जिसमें हैदराबाद की टीम ने 12 पॉइंट्स में भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. जबकि साल 2020 में आरसीबी की टीम ने भी इतने ही पॉइंट्स में प्लेऑफ में अपनी जगह बनायी थी वहीँ साल 2021 में केकेआर ने 14 पॉइंट्स लेकर न सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था बल्कि फाइनल खेलने में भी सफल रही थी और पिछले सीजन आरसीबी ने कमबैक करते हुए 14 पॉइंट्स में प्लेऑफ में जगह बनायी थी.

CSK की टीम कर चुकी हैं ऐसा कारनामा

सीएसके की टीम ने साल 2010 में ऐसा ही कारनामा करके दिखाया था जब उन्होंने अपने शुरुआती 7 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत हासिल की थी और 5 मैचों में हार का समाना करना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने कमबैक करते हुए अपने अगले 7 मुकाबलों में 5 जीत दर्ज की थी और उनके 14 पॉइंट्स हो गए थे जिसके बाद उन्होंने प्लेऑफ के लिए तो क्वालीफाई किया ही था बल्कि अपना पहले ख़िताब जीतने में भी सफल हुई थी. हालाँकि तब चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे थे और उनके अंदर वो दम था जो टीम को कहीं से भी जीत दिलाने में सफल हो जाते थे.

Also Read: 4 महीने पहले ही एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, अय्यर-तिलक की वापसी, तो हार्दिक कप्तान!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!