BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर (BGT) सीरीज का अंत हो गया है। इस सीरीज में मेजबान टीम ने बाजी मारते हुए सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। ऑट्रेलिया ने इस सीरजी में शानदार जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज साल 2014-15 के बाद अब जीता है। सिडनी में खेल गए इस आखिरी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को धन्यवाद भी किया। तो आईए जानते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने और क्या कहा अपने इंटरव्यू में-
कमिंस ने रोहित बुमराह का किया धन्यवाद
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने अपने इंटरव्यू में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को धन्यवाद भी किया। कमिंस ने कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, ” यह सीरीज मेरी सबसे फेवरेट सीरीज में से एक है। रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का शुक्रिया। साथ ही फैंस ने इस सीरीज में अपनी रूची बनाए रखी। फैंस का ये प्यार दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट कितना खास और वह इसे देखना क्यों पसंद करते हैं।”
कमिंस ने अपनी खुशी जाहीर करते हुए कहा कि, “हममें से कुछ के पास यह ट्रॉफी नहीं है। हमने हमारी योजनाए और रणनीति साफ रही जिसने काम की। हमने सचेत और सक्रिय रहने की कोशिश की, और अंत में उसने काम किया। मुझे बहुत गर्व है। पर्थ में हमारा प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ नहीं था। हालांकि हमें एक-दूसरे के साथ खेल कर मचा आया। ऐसी टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे उनके साथ खेलकर बहुत मजा आया।”
युवाओं का बढ़ाया प्रोत्साहन
इसके साथ ही कंगारू टीम के कप्तान ने इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “इस सीरीज में 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जोकि शानदार रहे। तीनो खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर टीम में योगदान दिया। तीनों ही डेब्यूटेंट टीम में अच्छे से फिट हुए। साथ ही कमिंस अपने प्रदर्शन से भी खुश थे।”
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की थी अंतिम, अब शायद कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की सफेद जर्सी