IPL ने कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है। IPL से कई खिलाड़ियों को अलग पहचान मिली है। KKR की टीम में भी एक ऐसा ही खिलाड़ी है जिसे IPL से एक अलग पहचान मिली है। काफी संघर्षों के बाद ये खिलाड़ी KKR का सुपरस्टार बना है। हालांकि इस खिलाड़ी की सफलता में 30 मंजिला इमारत का बड़ा योगदान रहा है। इस सीजन जहां राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी को मौका दिया है पिछले सीजन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंगकृष रघुवंशी(Angkrish Raghuvanshi) जैसे युवा खिलाड़ी को सबके सामने लाया है। अब अपने प्रदर्शन से उनपर खर्च किए गए पैसों की वसूली कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों का हैं ये अंतिम IPL, इसके बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान, शायद फिर कभी नहीं पहनेंगे IPL की जर्सी
अंगकृष रघुवंशी ने आईपीएल में मचा रखा है धमाल

अंगकृष रघुवंशी ने आईपीएल 2025 में अब तक 9 मैच खेले हैं और 40.17 की औसत और 146.95 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 50 रन है, और उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 24 चौके और 8 छक्के भी लगाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी की सफलता के पीछे किसका हाथ है। आइये इस लेख के माध्यम से आपको हम बताते हैं।
अंगकृष रघुवंशी को टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच ने दी ट्रेनिंग
आईपीएल के पिछले सीजन में डेब्यू के दौरान अंगकृष रघुवंशी ने यह खुलासा किया था कि उनकी सफलता के पीछे टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का हाथ हैं। अभिषेक नायर बचपन से ही रघुवंशी को ट्रेनिंग दे रहे थे। हालांकि आज यहां पहुंचने के लिए रघुवंशी ने कड़ी मेहनत की है।
30 मंजिला इमारत ने बदली Angkrish Raghuvanshi की किस्मत
Angkrish Raghuvanshi की सफलता में 30 मंजिला इमारत का बहुत बड़ा योगदान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब Angkrish Raghuvanshi क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग कर रहे थे, तो उनके कोच अभिषेक नायर फिटनेस सुधारने के लिए उन्हें सीढ़ियों से 30 मंजिल ऊपर चढ़ाते थे। अगर वह इस चढ़ाई में असफल हो जाते थे, तो वह लिफ्ट से निचे आकर फिर से चढ़ाई शुरू करनी पड़ती थी। इस मेहनत के कारण आज वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bangladesh T20 Series से Abhishek Sharma ड्रॉप! 14 साल का ये विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस