'That little darling...', Dhanashree was torturing Chahal, Dhawan exposed it, old video went viral

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): टीम इंडिया के शादीशुदा खिलाड़ियों के लिए पिछले कुछ समय अच्छा नहीं जा रहा है. पहले शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी उस रास्ते की तरफ बढ़ गए है.

दरअसल आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की ख़बरें सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्यों दोनों तलाक लेने की ओर अग्रसर हुए है.

धवन ने Yuzvendra Chahal को कहा कुली

'वो नन्ही सी जान...', चहल पर जुल्म कर रही थी धनश्री, धवन ने कर दिया पर्दाफाश, पुराना वीडियो हुआ वायरल 1

आपको बता दें कि, ये वीडियो कुछ साल पहले का है. जिसमें धनश्री, यूजी चहल और शिखर धवन देखें जा सकते है. इस वीडियो में यूजी चहल काफी सामान अपने साथ ले जाते हुए देखे जा रहे थे और तब शिखर चहल की हालत को देखते हुए उन्हें कुली कहकर बुलाते है. इसके बाद वो कहते है कि एक इंसान कितना सामान उठाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cricket zone (@the_pavilion_show)

चहल के ठीक पीछे धनश्री एक बैग लेकर आती हुई दिख रही थी तब धवन धनश्री की तरफ कैमरा करते है और उनसे पूछते है “ऐसा क्यों है”? तब धनश्री कहती है कि उनके पैर में दर्द हो रहा है इसलिए चहल इतने सारे बैग ले जा रहे है. धवन आगे कहते हैं कि “हमारी नन्हीं सी जान का ध्यान रखो” तो उन्होंने कहा था कि नन्हीं सी जान को थोड़ा स्ट्रांग होने दो. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं की धवन पाजी को भविष्य का पता था.

चहल और धनश्री जल्द ले सकते हैं संन्यास

आपको बता दें, कि धनश्री और चहल ने सोशल मीडिया साइट पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और अपनी प्रोफाइल से एक साथ की सभी फोटो भी हटा दी है अब क़यास लगाए जा रहे हैं कि धनश्री और यूजी के बीच जल्द ही तलाक हो सकता है. इन दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी लेकिन उसके बाद इतनी जल्द तलाक ले सकते है ये किसी को अंदाजा भी नहीं था.

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच खेलेंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-जायसवाल ओपनिंग, तो मयंक यादव का डेब्यू