'वो टीम बनेगी चैंपियन...', सभी को हैरान करते हुए रवि शास्त्री ने इस टीम को बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का विजेता 1

रवि शास्त्री (Ravi Shastri): भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर वो कारनामा किया है, जो दुनिया की कोई भी टीम नहीं कर सकी है. टीम इंडिया ने कंगारुओं को उनके घर में ही लगातार दो बार टेस्ट सीरीज में हराया है और ऐसा करके इतिहास रचा है.

ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू इसकी जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। हालाँकि, इस श्रृंखला के शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने को भी विश्व कप की जीत से भी ऊपर रखा है.

Advertisment
Advertisment

Ravi Shastri की कोचिंग में टीम इंडिया ने जीती दोनों बार टेस्ट सीरीज

'वो टीम बनेगी चैंपियन...', सभी को हैरान करते हुए रवि शास्त्री ने इस टीम को बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का विजेता 2

दरअसल, पिछले 10 सालों से कंगारू टीम भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हुई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार 2018-19 की सीरीज में हराया था और उसके बाद 2020-21 की श्रृंखला में भी जीत दर्ज की थी.

दोनों बार जब भारत ने श्रृंखला में जीत हासिल की तो उस वक्त टीम इंडिया की कोचिंग रवि शास्त्री कर रहे थे. उन्होंने बतौर कोच कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का गौरव उन्हीं को हासिल है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले Ravi Shastri का बड़ा बयान

दरअसल, इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रवि शास्त्री ने मिड-डे से बातचीत के दौरान कहा कि “हर कोई बस विश्व कप जीतने की बातें करता है लेकिन जब आप क्रिकेट के असली प्रशंसक से बात करेंगे तो वो ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीतने की बात करेगा.

Advertisment
Advertisment

शायद बहुत ही कम टीम होंगी, जो ऑस्ट्रेलिया में जाकर एक बार भी टेस्ट सीरीज जीती हैं लेकिन भारत ने दो बार ऐसा किया है. ये बिल्कुल वैसा ही है, जब 80 के दशक में कोई टीम वेस्टइंडीज में जाकर उन्हें हरा देती थीं. हर कोई जानता है कि अगर आपको ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करनी है तो एक अलग प्रयास की जरुरत होगी. मेरे जीवन की ये सबसे बड़ी उपलब्धि है भले ही मैं वर्ल्ड कप जीत की टीम का भी हिस्सा रहा हूँ.”

इस साल के अंत में खेली जाएगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

बता दें कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 5 मैचों की होगी और इससे पहले इस श्रृंखला में 4 मुकाबले खेले जाते थे. अगर इस सीरीज की शुरुआत की बात करें तो इसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा.

इस बार भारत इस सीरीज को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी और कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत में हैट्रिक लगाने की होगी. इससे पहले 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी और 2020-21 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ये कारनामा किया था.

यह भी पढ़ें: ‘मैं ही बना सकता हूं RCB को चैंपियन…’ इस खिलाड़ी ने किया दावा, कहा कोहली मौका दे तो बैंगलोर को जीता दूंगा पहली ट्रॉफी