तभी बाबर आज़म की अंग्रेजी है इतनी ख़राब, करोड़पति माँ-बाप की संतान होने के बावजूद हैं 8वीं फेल 1

Babar Azam: पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेटर और पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बारे दुनिया क्या नहीं जानती। वह पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बाबर अपनी खराब फॉर्म के चलते चर्चा में बने हुए हैं। उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें फैंस के द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है। बाबर पर उनकी खराब अंग्रेजी के लिए भी निशाना साधा जाता है।

अंग्रेजी में बाबर का डब्बा गुल

तभी बाबर आज़म की अंग्रेजी है इतनी ख़राब, करोड़पति माँ-बाप की संतान होने के बावजूद हैं 8वीं फेल 2

Advertisment
Advertisment

बाबर (Babar Azam) को उनके फॉर्म के साथ ही कई बार अंग्रेजी के साथ भी जूझते हुए देखा गया है। बाबर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं, कभी अपने फॉर्म को लेकर तो अभी अपनी बातों को लेकर। बाबर को जितना पसंद किया जाता है, उतना ही उन्हें ट्रोल भी किया जाता है।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज के बारे में किसी को नहीं पता है कि वह कितना पढ़े हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 10वीं तक भी पढ़ाई नहीं की है। ऐसा कहा जा रहा है कि बाबर महज आठवीं पास हैं। बाबर की आठवीं तक की पढ़ाई अली एजुकेशन सिस्टम स्कूल में हुई है। 

Babar Azam का करियर खतरे में! 

दाएं हाथ के बल्लेबाज फिलहाल खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह रनों और अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। बात करें उनके पिछले कुछ रिकॉर्ड्स की तो वह बेहद ही खराब रहा हैं। बात करें बाबर के साल 2024 के प्रदर्शन की तो उन्होंने 4 मैचों में महज 18.50 की औसत से केवल 148 रन ही बनाए हैं, जोकि बेहद शर्मनाक है। बाबर के इस खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है और कामरान गुलाम को मौका दिया गाया है। 

बाबर का अंतर्राष्ट्रीय करियर

बाबर ने अपने 55 टेस्ट मैच के करियर में 43.92 की औसत से 3997 रन बनाए हैं तो वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में 123 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41.03 की औसत से 4145 रन बनाए हैं। बात करें उनके ODI करियर की तो उन्होंने 117 मैचों में 56.72 की औसत से 5729 रन बनाए हैं। 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: 127 नाबाद, 191, 116,…157 नाबाद…, पिछली 4 मैचों में 4 शतक ठोक चुका ये बल्लेबाज, लेकिन गंभीर अपनी दुश्मनी में नहीं दे रहे मौका