IND VS BAN: टीम इंडिया को अगले साल बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है जो अगस्त 2025 के खेली जाएगी।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता हैं इस सीरीज में कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। तो चलिए जानते ही कि बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में भारतीय टीम कैसी दिख सकती है।
सूर्या और गिल हो सकते हैं कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ही हो सकते है जबकि वनडे में टीम की कमान शुभमन गिल को दी जा सकती है। टीम इंडिया को ये दौरा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के बाद करना है जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है और गिल को कमान सौंपी जा सकती है।
जायसवाल कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू
यशस्वी जायसवाल को वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जब से जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से वो लगातार रनों का अंबार लगा रहे है, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।
टीम इंडिया को 2027 वर्ल्ड कप के लिए बैकअप ओपनर को भी जरूरत होगी जिसके यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया विकल्प के रूप में देख सकती है। यशस्वी ने अपने डेब्यू के बाद से ही एक भरोसे मंद खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना ली है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम–
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, कुलदीप यादव, हर्षित राणा
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी20 टीम–
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, कुलदीप यादव, हर्षित राणा
डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है।