IND vs ENG

IND vs ENG: साल 2024 अपने अंत पर हैं और 2025 का आरंभ होने को है। 2025 की शरुआत में ही टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भिड़ना है। भारतीय टीम ने आखिरी वनडे सीरीज अगस्त 2024 में खेला था जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

उसके बाद अगले साल 6 फरवरी से टीम को इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। टीम को इस सीरीज के तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है, जिस कारण मैनेजमेंट इंग्लैंड सीरीज के लिए अपनी बेस्ट टीम भेजेगी।

जायसवाल-मयंक को डेब्यू का मौका

भारतीय टीम को 6 फरवरी इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने ही घर में खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया बल्लेबाज युवा शुभमन गिल और गेंदबाज मयंक यादव को डेब्यू को मौका दे सकती है। बता दें दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक वनडे क्रिकेट में कदम नहीं रखा है।

यशस्वी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उन्हें उसी प्रदर्शन के आधार पर वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू मिल सकता है। उनके अलावा मयंक यावद को भी वनेड में डेब्यू दिया जा सकता है।

हार्दिक-जडेजा की वापसी तय

IND vs ENG

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की इस सीरीज के साथ वनडे क्रिकेट में वापसी हो सकती है। बता दें श्रीलंका के साथ हुई पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं  थे।

दोनों खिलाड़ियों को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे सीरीज में खेलते नहीं देखा गया है। दरअसल टीम को इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है जिससे पहले टीम इंडिया अपने दोनों स्टार प्लेयर को टीम में शामिल करना चाहेगी।

INd vs ENG के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ।

यह भी पढ़ें: रोहित की जगह बचाने के चक्कर में इस खिलाड़ी के करियर से खिलवाड़ कर रहे कोच गंभीर, करवा रहे सिर्फ बेंच गर्म