T20 WC 2026: साल 2024 भारतीय टीम के लिए बहुत ही यादगार साल में से एक है। इस साल टीम ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप जीता था। अब अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। जिसके लिए लगभग डेढ़ साल का समय है। इस वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स पहले ही टीम का ऐलान कर सकते हैं।
T20 WC 2026 में इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है टीम की कमान
अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में (T20 WC 2026) में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम की कमान मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हांथो में ही सौंपी जा रही है। सूर्या मौजूदा समय में टी20 टीम के कप्तान हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन देखकर सेलेक्टर्स सूर्या को ही टीम का कप्तान बना सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
T20 WC 2026 के लिए अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो इस टूर्मामेंट के लिए मैनेजमेंट बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा को शामिल कर सकती है। इनके अलाना ऑलराउंडर की बात की जाए तो टीम में 2024 के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है।
T20 WC 2026 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट से भारत को मिला अगला रोहित शर्मा, ओपनिंग करते हुए पहले ओवर से लगा रहा लंबे-लंबे छक्के