Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मुक़ाबला ओवल के मैदान में खेल रही है. वहीं इसके बाद टीम इंडिया को वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है. टीम इंडिया को सितम्बर के महीने में जहां एशिया कप का मुक़ाबला खेलना है तो वहीं टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है.
इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन अभी से ही शुरू हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया को टी20 मुक़ाबले खेलने हैं. आइये आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह इसके साथ ही जानेंगे की कौन खिलाड़ी होगा जो संभालेगा टीम इंडिया की कमान और कौन खिलाड़ी करता रह जायेगा टीम इंडिया में वापसी का इंतज़ार.
कब और कहाँ होगा मुक़ाबला
टीम इंडिया को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद ख़ास होने वाला है. टीम इंडिया इस दौरे पर तीन टी20 मुक़ाबले खेलेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया अपना पहला मुकबला 29 अक्टूबर को खेलेगी तो वहीं टीम अपना दूसरा मुक़ाबला 31 अक्टूबर को खेलेगी.
वहीं इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा मुक़ाबला 2 नवंबर को खेलेगी तो चौथा मुक़ाबला 6 नवंबर को खेलेगी. और इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला टीम इंडिया 8 नवंबर को खेलेगी. टीम इंडिया ये सभी मुक़ाबल ऑस्ट्रेलिया के मैदान में खेलेगी. विश्वकप 2026 से पहले ये मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम् होने वाला है.
हार्दिक को मिल सकती है कप्तानी
वहीं उम्मीद ये की जा रही है की इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान टीम इंडिया के धांसू ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान पहले भी रह चुके हैं, वहीं इस दौरे पर भी उन्हें ही टीम की कमान सौंपने की चर्चा चल रही है. बता दें टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में सर्जरी कराइ है.
ऐसे में ये माना जा रहा है की बोर्ड उन्हें आराम दे सकता है और अनुभव के आधार पर हार्दिक को कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें आईपीएल में भी हार्दिक कप्तानी करते हुए नज़र आते हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस को ख़िताब भी जितवाया है. अभी वो मुंबई की टीम की कमान सँभालते हैं.
ये भी पढ़ें : सिर्फ पिकनिक मनाने के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना जाता ये खिलाड़ी, कोच-कप्तान ने बना रखा है ‘WATER BOY’
इस खिलाड़ी को करना होगा इंतज़ार
वहीं बता दें इस दौरे पर भी एक खिलाड़ी को अभी भी इंतज़ार करना होगा. दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की, रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे पर ईशान किशन को शामिल नहीं किया जायेगा. बता दें ईशान 2023 विस्व्ह्सुप से टीम इंडिया से बाहर है. और अबतक टीम में वापिस अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. उनकी जगह पर इस टीम संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है.
संभावित टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुबमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
नोट – ये महज़ एक संभावित टीम है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 की टीम इंडिया के 14 खिलाड़ियों पर लगी मुहर, बचे एक स्थान के लिए इन 3 गेंदबाजों के बीच जंग