The 15-member Indian team will be like this in the England T20 series to be held after BGT! You also see all the names

टीम इंडिया (Team India): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है और पहला मुकाबला कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा।

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का चयन जल्द ही बीसीसीआई कर सकती है। क्योंकि, सीरीज शुरू होने में अब महज 1 महीने का ही समय बचा हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 शृंखला में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Team India को खेलनी है टी20 सीरीज

BGT के बाद होने वाली इंग्लैंड टी20 सीरीज में कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया! आप भी देख ले सभी नाम 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जनवरी में भारत के दौरे पर आना है। इस दौरान 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जबकि इसके अलावा 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

दोनों ही सीरीज के लिए जल्द टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि, इसके बाद जून में इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जहां इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया ने नवंबर में 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी। जिसके चलते इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी इन ही युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

अफ्रीका सीरीज में तिलक वर्मा और संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहद ही अच्छा रहा था। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है। जबकि टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड सीरीज में तेज गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल को मौका दिया जा सकता है।

इंग्लैंड सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान ,यश दयाल।

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. केरला के लिए संजू सैमसन की ऐतिहासिक पारी, 50 ओवर क्रिकेट में ठोके 212 रन, उड़ाए 21 चौके 10 छक्के