Team India Squad For South Africa Odi Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दो रेड बॉल मुकाबलों के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 13 नवंबर से शुरू होने जा रही है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में हमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रजत पाटीदार और रियान पराग जैसे कई सुपरस्टार खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
साउथ अफ्रीका से तीन वनडे मुकाबले खेलेगी Team India
बता दें कि अपने इस आर्टिकल के जरिए हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं यह (Team India) सीनियर टीम की नहीं बल्कि जूनियर टीम की है। यानी इंडिया ए को साउथ अफ्रीका ए (Ind a vs SA a) के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच इस समय दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं।
इसके बाद 13 नवंबर से 3 अनौपचारिक वनडे मैचों के सीरीज की शुरुआत होगी, जोकि 19 नवंबर तक चलेगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले इंडिया के निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस

साउथ अफ्रीका ए क्रिकेट टीम के साथ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार संभाल सकते हैं। गायकवाड़ को कप्तान जबकि पाटीदार को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
इस दौरान स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह, ईशान किशन, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
सीनियर टीम भी 14 तारीख से खेलेगी मैच
बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका की सीनियर क्रिकेट टीम भी 14 तारीख से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। यह सीरीज भी इंडिया में खेली जाएगी और इसमें हमें इंडिया ए (Team India A) के लिए खेलते नजर आए कई खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं। तो देखना होगा कि कौन-कौन खिलाड़ी इंडिया ए के लिए कमाल कर सीनियर टीम में जगह बना सकेगा।
साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रजत पाटीदार (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने जा रहे 3 अनौपचारिक वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान किए जाने की संभावना है।
इंडिया ए बनाम अफ्रीका ए वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच: गुरुवार, 13 नवम्बर 2025, राजकोट (1:30 बजे दोपहर)
- दूसरा वनडे मैच: रविवार, 16 नवम्बर 2025, राजकोट (1:30 बजे दोपहर)
- तीसरा वनडे मैच: बुधवार, 19 नवम्बर 2025, राजकोट (1:30 बजे दोपहर)
FAQs
इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन टी20 में बना बैठा हुआ है टीम इंडिया का उपकप्तान