Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस खूंखार ऑलराउंडर की हुई वापसी

The 15-member Team India squad for the New Zealand T20 series has been announced, and this formidable all-rounder has made a comeback.

Team India Squad For New Zealand T20 Series: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगली टी20 सीरीज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में एक खूंखार ऑलराउंडर की भी वापसी हुई है, जोकि बीमारी की वजह स्क्वाड का हिस्सा नहीं था। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल देते हैं।

21 जनवरी से शुरू होगी सीरीज

Team India Squad For New Zealand T20 Series
Team India Squad For New Zealand T20 Series

न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जिन 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है उनके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी और 21 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी।

इसके मुकाबले क्रमशः नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। यह टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की अंतिम सीरीज होगी। इस सीरीज में हमें एक बार फिर सूर्या ही कप्तानी करते नजर आएंगे।

सूर्यकुमार यादव करेंगे Team India की कप्तानी

बीते कुछ समय से भारतीय टी20 टीम (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं और सूर्या कप्तानी में इंडियन टी20 टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक वही भारत के कप्तान रहने वाले हैं। इस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें ही एक बार फिर कप्तानी सौंपी है।

बताते चलें कि ऑल राउंडर अक्षर पटेल रिसेंटली इंजरी की वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। मगर अब वो स्क्वाड में आ गए हैं और उपकप्तान भी बना दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: एडिलेड टेस्ट में जीत की दहलीज पर ऑस्ट्रेलिया, 4 विकेट की सिर्फ और जरूरत, इंग्लैंड लक्ष्य से 228 रन पीछे

इन सभी खिलाड़ियों को मिला है स्क्वाड में मौका

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बीसीसीआई ने बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है। वहीं उनके अलावा स्क्वाड में ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं।

ऐसे में देखना होगा कि ये सभी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 की शुरुआत में खेली गई थी और उस दौरान भारत ने 2-1 से बाजी मारी थी।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20: 21 जनवरी, 2026, नागपुर
  • दूसरा टी20: 23 जनवरी, 2026, रायपुर
  • तीसरा टी20: 25 जनवरी, 2026, गुवाहाटी
  • चौथा टी20: 28 जनवरी, 2026, विशाखापत्तनम
  • पांचवां टी20: 31 जनवरी, 2026, तिरुवनंतपुरम

FAQs

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी?

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुछ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते कोच गंभीर, यही 11 खिलाड़ी खेल सकते पूरा टूर्नामेंट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!