Team India Squad For New Zealand T20 Series: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगली टी20 सीरीज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
बोर्ड ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में एक खूंखार ऑलराउंडर की भी वापसी हुई है, जोकि बीमारी की वजह स्क्वाड का हिस्सा नहीं था। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल देते हैं।
21 जनवरी से शुरू होगी सीरीज

न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जिन 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है उनके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी और 21 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी।
इसके मुकाबले क्रमशः नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। यह टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की अंतिम सीरीज होगी। इस सीरीज में हमें एक बार फिर सूर्या ही कप्तानी करते नजर आएंगे।
🚨 INDIAN SQUAD FOR THE T20I WORLD CUP 2026 🚨
Surya (C), Bumrah, Abhishek, Harshit, Sanju, Arshdeep, Tilak, Kuldeep, Hardik, Varun, Dube, Sundar, Axar, Ishan (WK), Rinku pic.twitter.com/XIVBmnzKwf
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 20, 2025
सूर्यकुमार यादव करेंगे Team India की कप्तानी
बीते कुछ समय से भारतीय टी20 टीम (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं और सूर्या कप्तानी में इंडियन टी20 टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक वही भारत के कप्तान रहने वाले हैं। इस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें ही एक बार फिर कप्तानी सौंपी है।
बताते चलें कि ऑल राउंडर अक्षर पटेल रिसेंटली इंजरी की वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। मगर अब वो स्क्वाड में आ गए हैं और उपकप्तान भी बना दिए गए हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को मिला है स्क्वाड में मौका
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बीसीसीआई ने बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है। वहीं उनके अलावा स्क्वाड में ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं।
ऐसे में देखना होगा कि ये सभी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 की शुरुआत में खेली गई थी और उस दौरान भारत ने 2-1 से बाजी मारी थी।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 21 जनवरी, 2026, नागपुर
- दूसरा टी20: 23 जनवरी, 2026, रायपुर
- तीसरा टी20: 25 जनवरी, 2026, गुवाहाटी
- चौथा टी20: 28 जनवरी, 2026, विशाखापत्तनम
- पांचवां टी20: 31 जनवरी, 2026, तिरुवनंतपुरम