Team India’s 15-member squad for the Women’s World Cup final match: एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उसकी टक्कर साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से होने वाली है। यह मुकाबला 2 नवंबर को होने जा रहा है। तो आइए इसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) के स्क्वाड पर एक बार नजर डाल लेते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। इन खिलाड़ियों में कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के अलावा ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरनी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी और उमा छेत्री को मौका मिला है।
यह सभी खिलाड़ी टैलेंट की खान हैं और इन्हीं खिलाड़ियों ने एक के बाद एक मैचों में लगातार अपने गेंद व बल्ले का दम दिखाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचाया है और पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ट्रॉफी जीत सकती है।
अब तक एक भी बार नहीं उठाई है ट्रॉफी
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Team India) जहां दो बार 50 ओवर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं दूसरी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक एक भी बार विमेंस क्रिकेट टीम का खिताब अपने नाम नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट टीम 50 ओवर विश्व कप में इससे पहले दो बार फाइनल में जा चुकी है। एक बार 2005 और 2017 में।
2005 महिला विश्व कप फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई थी और इस दौरान इंडिया को हार मिला था और 2017 महिला विश्व कप फाइनल में इंडिया की टक्कर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम से हुई थी और उस दौरान भी इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा था।
आपको जानकर काफी हैरानी होगी। लेकिन इंडिया (Team India) ने सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट में भी कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता है। अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम यह खिताब जीतने में कामयाब रहती है तो वो इतिहास रच देगी और हमेशा के लिए भारतीय महिला क्रिकेट की रूप रेखा बदल जाएगी।
India Vs South Africa photoshoot ahead of the World Cup Final. 🏆 pic.twitter.com/dgkLNkNtk6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 1, 2025
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल मुकाबले के लिए Team India का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरनी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी और उमा छेत्री।