Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने हाइब्रिड मॉडल तय कर दिया है. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई या कोलंबो के मैदान पर खेलेगी.
ऐसे में आज हम आपको सेलेक्शन कमेटी के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड के बारे में बताने वाले है. जिसमें सेलेक्शन कमेटी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को डेब्यू का मौका देने के साथ- साथ टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर रखने का फैसला कर सकती है.
नितीश रेड्डी को मिल सकता है डेब्यू का मौका!
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम स्क्वॉड में मौका दे सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी नितीश रेड्डी को 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में शामिल करके चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के लिए ICC इवेंट में डेब्यू का मौका दे सकती है.
🚨 The ICC Champions Trophy 2025 schedule is likely to be announced on December 23. pic.twitter.com/Vx0P3QnkbR
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) December 21, 2024
यशस्वी और सूर्या को रहना पड़ सकता है बाहर
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारतीय टीम के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को सेलेक्शन कमेटी 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में शायद ही चुनेगी.
ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्यकुमार यादव (SruyaKumar Yadav) का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी औसतन रहा है वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अब तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी इन दोनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला कर सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह