ENG vs IND: इंग्लैंड टीम अभी भारत के दौरे पर आई है और दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जबकि इसके बाद 6 फरवरी से इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जबकि जून में भारत को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इंग्लैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं और रणजी ट्रॉफी में रेड बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड क्या हो सकता है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
जल्द हो सकता है टीम का ऐलान
20 जून से इंग्लैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है और आखिरी टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
क्योंकि, WTC फाइनल 2027 के लिहाज से इस सीरीज में भारत जीत हासिल करती है तो फाइनल में स्थान बनाने की दावेदार बन जाएगी। वहीं, टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है।
रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया का पिछले कुछ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आखिरी बार मौका दिया जा सकता है और रोहित अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जीताकर इतिहास रचना चाहेंगे।
जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है। वहीं, टीम में यशस्वी जायसवाल के रूप में युवा खिलाड़ी होंगे। जबकि जसप्रीत बुमराह को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडीक्कल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान।