Star Player Ruled Out of Remainder SA20: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए T20 World Cup से पहले मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा की चोट ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। SA20 लीग के दौरान लगी इस चोट के कारण फरेरा का आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना संदेह के घेरे में आ गया है।
फरेरा को यह चोट जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान लगी, जो आगे चलकर साउथ अफ्रीका की T20 World Cup की योजनाओं पर भारी पड़ सकती है।
फील्डिंग के दौरान डोनोवन फरेरा को लगी गंभीर चोट

शनिवार को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए डोनोवन फरेरा कवर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में चौका बचाने के लिए फरेरा ने डाइव लगाई। इस दौरान वह असहज तरीके से अपनी बाईं कंधे पर गिर पड़े। गेंद तो बाउंड्री पार चली गई, लेकिन फरेरा दर्द में नजर आए। चोट के बावजूद वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे, हालांकि सिर्फ एक गेंद खेलने के बाद ही उन्हें हाथ उठाने में परेशानी होने लगी और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
मैच के बाद उन्होंने ब्रॉडकास्ट में बताया कि उन्हें काफी असहज महसूस हो रहा है और वह अगले दिन स्कैन करवाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैन में उनके कंधे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। इसी वजह से अब वो SA20 के शेष मैचों में अपनी टीम जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
T20 World Cup स्क्वाड पर मंडराया खतरा
फरेरा की चोट का सबसे बड़ा असर T20 World Cup के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीकी टीम पर पड़ सकता है। उन्हें टीम में एक फिनिशर, बैक-अप विकेटकीपर और पार्ट-टाइम गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया था। उनकी बहुमुखी भूमिका टीम को लचीलापन देती थी, जो अब खतरे में नजर आ रही है।
अगर फरेरा फिट नहीं हो पाते हैं, तो साउथ अफ्रीका के पास विकल्प तो हैं, लेकिन सभी के साथ कुछ न कुछ सीमाएं जुड़ी हैं। रयान रिकेलटन एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने SA20 में दो शतक लगाए हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं, लेकिन वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जबकि फरेरा मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते थे। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स फॉर्म से जूझ रहे हैं और पहले ही टीम से बाहर किए जा चुके हैं। इसके अलावा मैथ्यू ब्रीट्ज़के का नाम भी संभावित विकल्पों में शामिल किया जा रहा है।
T20 World Cup से पहले खिलाड़ियों की इंजरी ने बढ़ाई दक्षिण अफ्रीका की चिंता
डोनोवन फरेरा की चोट साउथ अफ्रीका के लिए अकेली समस्या नहीं है। टीम अब भी टोनी डी जॉर्जी की फिटनेस को लेकर इंतजार कर रही है, जिन्हें दिसंबर में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। हालांकि उम्मीद है कि वह इस महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा चयनकर्ताओं को ओटनील बार्टमैन को टीम से बाहर रखने पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बार्टमैन SA20 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, लेकिन छह तेज गेंदबाजों वाली टीम में उनके लिए जगह नहीं बनाई गई।
FAQs
डोनोवन फरेरा इंजरी के कारण किस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं?
SA20 में डोनोवन फरेरा किस टीम की तरफ से खेल रहे थे?
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने बताया कौन होगा T20 World Cup चैंपियन, भारत-ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका छोड़ इस फिसड्डी टीम का लिया नाम