28 Year Old Player Announced Retirement: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 का उत्साह चारों तरफ है और इसमें शामिल सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अगले साल मेंस टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ विमेंस टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 12 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाना है।
इस बीच महिला T20 World Cup की तैयारियों के बीच ही 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया है। इस खिलाड़ी का नाता आयरलैंड महिला टीम से है और इनका नाम सोफी मैकमोहन है।
T20 World Cup से पहले युवा खिलाड़ी ने संन्यास लेकर सभी को चौंकाया

अगले महीने शुरू होने वाले T20 World Cup क्वालीफायर टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड महिला टीम को बड़ा झटका देते हुए दाएं हाथ की ऑलराउंडर सोफी मैकमोहन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सोफी ने सिर्फ 28 वर्ष की उम्र में इतना बड़ा फैसला ले लिया। उनके सामने अभी कई साल करियर के बाकी थे लेकिन उन्होंने संन्यास के लिए सही समय बताया।
इसी साल जुलाई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली सोफी मैकमोहन ने कहा,
“संन्यास लेने का फैसला लेना कठिन है, लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। मैंने अपना बहुत सारा जीवन क्रिकेट को समर्पित किया है और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, जिस खेल से मुझे प्यार है, वह मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। बचपन से ही मेरा सपना पेशेवर क्रिकेटर बनने का था और मुझे कभी विश्वास नहीं था कि यह सपना सच होगा, इसलिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं।”
“मैं क्रिकेट आयरलैंड के सभी कर्मचारियों और कोचों की वर्षों से मिली सहायता के लिए बहुत आभारी हूं, विशेष रूप से महिला कार्यक्रम में मेरे साथ काम करने वाले सहायक कर्मचारियों की। मैं अपने क्रिकेट सफर के दौरान समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।”
सोफी ने अपने बयान में आगे कहा,
“आयरलैंड के लिए खेलते हुए मुझे जो अवसर मिले, उनके लिए मैं बहुत आभारी हूं, खासकर उन जगहों के लिए जहां मुझे घूमने का मौका मिला और जिन लोगों से मैं मिला। मेरी इस यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा मेरे साथी खिलाड़ी रहे हैं और मुझे इस शानदार टीम का हिस्सा न होने की बहुत याद आएगी – लेकिन मुझे पता है कि मैंने जीवन भर के लिए दोस्त बना लिए हैं।”
̠F̠A̠̠R̠̠E̠̠W̠̠E̠̠L̠̠L̠ & ̠T̠̠H̠A̠̠N̠̠K̠̠S̠
A popular member of our senior squad is stepping away.
Sophie MacMahon has announced her international retirement after 45 caps and eight years wearing the green.
Congrats, Sophie, and best of luck with the next step! 🙌
Read more:… pic.twitter.com/eVuSUhmVpK
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) December 12, 2025
आयरिश कप्तान ने की सोफी मैकमोहन की तारीफ
आयरलैंड महिला टीम की कप्तान गेबी लुईस ने सोफी मैकमोहन के योगदान को सराहा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। लुईस ने कहा,
“सोफी पिछले आठ वर्षों से हमारी टीम का एक अहम हिस्सा रही हैं। उन्होंने एक बड़े बदलाव के दौर में हमारा साथ दिया है और आज की हमारी टीम को आकार देने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। हमें न सिर्फ उनकी क्रिकेट प्रतिभा की कमी खलेगी, बल्कि उनके व्यक्तित्व और अपने आस-पास के लोगों के प्रति उनके द्वारा दिखाई गई स्नेह की भी कमी खलेगी। मैं पूरी टीम की ओर से कह सकती हूं कि उनकी बहुत कमी महसूस होगी और हम उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”
ऐसा रहा सोफी मैकमोहन का इंटरनेशनल करियर
साल 2017 में सोफी मैकमोहन ने वनडे फॉर्मेट के माध्यम से आयरलैंड महिला टीम के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद, उन्होंने 2019 में अपना टी20 इंटरनेशनल पदार्पण किया था। अपने आठ साल के करियर में मैकमोहन ने 14 वनडे और 27 टी20 मैच खेले। इस दौरान वनडे में उन्होंने 108 रन बनाए और 8 विकेट लिए। वहीं, टी20 में 70 रन बनाए और 13 विकेट झटके।