Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

खत्म होगा 36 महीनों का वनवास, चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए टीम इंडिया में वापसी करेगा ये खिलाड़ी, बनेगा बुमराह का रिप्लेसमेंट

The 36-month exile will end, this player will return to Team India to win the Champions Trophy, will become Bumrah's replacement

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं और उनके चोटिल होने के वजह से भारत के एक अन्य स्टार खिलाड़ी की किस्मत चमकते दिखाई दे रही है।

हालियां जानकारी के अनुसार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब 36 सालों के बाद भारतीय टीम में एक स्टार तेज गेंदबाज की एंट्री होने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया की ओर से खेलता दिखाई दे सकता है।

Champions Trophy 2025 मिस कर सकते हैं बुमराह

champions trophy 2025

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दौरान बैक इंजरी हो गई थी और इसके वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) मिस कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार उन्हें इंजरी से फिट होने में करीब 3 से 4 महीने का समय लग सकता है और इसी वजह से बीसीसीआई उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मौका देने की तैयारी कर रही है।

भुवी की हो सकती है वापसी

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार साल 2022 में टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब वह एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेल सकते हैं। चूंकि बतौर तेज गेंदबाज उनके आंकड़े काफी प्रभावित करने वाले रहे हैं और उन्होंने भारत को अनगिनत मैचों में अपनी गेंदबाजी से जीत दिलाई है।

हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं होता कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर इस समय जैसी सिचुएशन चल रही है उसके अनुसार टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो सकती है। मालूम हो कि इस चैंपियंस ट्रॉफी भारत का पहला मैच 20 तारीख को बांग्लादेश से होने वाला है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: अब भारत नहीं, इस विदेशी मुल्क से खेलते नज़र आएँगे युजवेंद्र चहल, चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने के बाद उठा सकते बड़ा कदम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!