Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

38 वर्षीय महिला बल्लेबाज हुई जख्मी, 3 महीने के लिए क्रिकेट से रहेगी दुर

The 38-year-old female batter sustained an injury and will be out of cricket for 3 months.

Cricket: जिस तरह पानी बिना मछली तड़पने लगती है उसी तरह क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के बिना तड़पने लगते हैं और यही तड़पन अब एक 38 वर्षीय महिला खिलाड़ी में दिखने वाली है, क्योंकि वो इंजर्ड हो गई है और इंजरी की वजह से करीब 3 महीना के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाली है। तो आइए जान लेते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी, जो इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर हो गई है।

यह महिला खिलाड़ी हुई इंजर्ड

38-year-old Suzie Bates has suffered a quadriceps injury and will be out of action for three months.
38-year-old Suzie Bates has suffered a quadriceps injury and will be out of action for three months.

दरअसल, जो महिला खिलाड़ी इंजर्ड हुई है वो कोई और नहीं बल्कि 38 वर्षीय सूजी बेट्स हैं. जो कि न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हैं। 38 साल की सूजी बेट्स (Suzie Bates) को क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी और इसके कारण वो तीन महीने तक मैदान से बाहर रहने वाली है। इस वजह से वो न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से भी बाहर हो गई हैं।

फील्डिंग के समय लगी थी चोट

व्हाइट फर्न्स की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (Suzie Bates) पिछले महीने हैलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गई थीं। उनकी चोट की गंभीरता की पुष्टि स्कैन से हुई और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार उन्हें लगभग तीन महीने के रेस्ट की जरूरत है।

इस वजह से सूजी बेट्स अपनी टीम ओटागो के लिए घरेलू सीजन के बाकि बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगी और फरवरी के अंत में होने वाली जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पैर की धूल है तू…..’ वैभव को OUT करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लांघी सारी मर्यादा, तो सूर्यवंशी ने भी दिया जवाब

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वापसी का है लक्ष्य

बता दें कि 38 वर्षीय सूजी बेट्स (Suzie Bates) ने न्यूजीलैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए समय पर वापसी करने का लक्ष्य रखा है। कीवी टीम को अफ्रीकी टीम के साथ मार्च में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। बेट्स ने बताया कि इस समर्स में हिस्सा न ले पाने से उन्हें बहुत दुख हो रहा है और वो स्पार्क्स के साथ एक और सीज़न खेलने के लिए बहुत उत्सुक थीं, खासकर सुपर स्मैश के लिए। उन्होंने कहा कि वो मार्च में व्हाइट फर्न्स के साथ मैदान पर वापसी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, इसलिए फिलहाल उसी पर ध्यान देंगी।

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में दिखीं थी लास्ट टाइम

बताते चलें कि सूजी बेट्स (Suzie Bates) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लास्ट टाइम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आईं थीं। उस दौरान उन्होंने उस मैच में 10 रन बनाए थे और एक भी विकेट नहीं ले सकी थीं। हालांकि सिर्फ उसी मैच में नहीं बल्कि ओवरऑल उनका प्रदर्शन निराश करने वाला था। वो पांच पारियों में मात्र 40 रन बना सकी थीं।

FAQs

सूजी बेट्स की उम्र कितनी है?

सूजी बेट्स की उम्र 38 साल है।

यह भी पढ़ें: NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 306/2 रन बनाकर की घोषित, लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की भी सधी हुई शुरूआत

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!