Cricket: जिस तरह पानी बिना मछली तड़पने लगती है उसी तरह क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के बिना तड़पने लगते हैं और यही तड़पन अब एक 38 वर्षीय महिला खिलाड़ी में दिखने वाली है, क्योंकि वो इंजर्ड हो गई है और इंजरी की वजह से करीब 3 महीना के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाली है। तो आइए जान लेते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी, जो इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर हो गई है।
यह महिला खिलाड़ी हुई इंजर्ड

दरअसल, जो महिला खिलाड़ी इंजर्ड हुई है वो कोई और नहीं बल्कि 38 वर्षीय सूजी बेट्स हैं. जो कि न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हैं। 38 साल की सूजी बेट्स (Suzie Bates) को क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी और इसके कारण वो तीन महीने तक मैदान से बाहर रहने वाली है। इस वजह से वो न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से भी बाहर हो गई हैं।
फील्डिंग के समय लगी थी चोट
व्हाइट फर्न्स की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (Suzie Bates) पिछले महीने हैलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गई थीं। उनकी चोट की गंभीरता की पुष्टि स्कैन से हुई और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार उन्हें लगभग तीन महीने के रेस्ट की जरूरत है।
इस वजह से सूजी बेट्स अपनी टीम ओटागो के लिए घरेलू सीजन के बाकि बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगी और फरवरी के अंत में होने वाली जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी।
An injury hurdle Suzie Bates is eager to overcome on the road to the Women’s #T20WorldCup in 2026 👊
More 📲 https://t.co/987MF2lfpa pic.twitter.com/G13SK6MhrD
— ICC (@ICC) December 21, 2025
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वापसी का है लक्ष्य
बता दें कि 38 वर्षीय सूजी बेट्स (Suzie Bates) ने न्यूजीलैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए समय पर वापसी करने का लक्ष्य रखा है। कीवी टीम को अफ्रीकी टीम के साथ मार्च में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। बेट्स ने बताया कि इस समर्स में हिस्सा न ले पाने से उन्हें बहुत दुख हो रहा है और वो स्पार्क्स के साथ एक और सीज़न खेलने के लिए बहुत उत्सुक थीं, खासकर सुपर स्मैश के लिए। उन्होंने कहा कि वो मार्च में व्हाइट फर्न्स के साथ मैदान पर वापसी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, इसलिए फिलहाल उसी पर ध्यान देंगी।
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में दिखीं थी लास्ट टाइम
बताते चलें कि सूजी बेट्स (Suzie Bates) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लास्ट टाइम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आईं थीं। उस दौरान उन्होंने उस मैच में 10 रन बनाए थे और एक भी विकेट नहीं ले सकी थीं। हालांकि सिर्फ उसी मैच में नहीं बल्कि ओवरऑल उनका प्रदर्शन निराश करने वाला था। वो पांच पारियों में मात्र 40 रन बना सकी थीं।