IPL 2025: IPL 2025 में अब तक जो टीम अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा धमाल मचा रही है वह है दिल्ली कैपिटल्स। दिल्ली कैपिटल्स अपने नए कप्तान अक्षर पटेल की कप्तानी में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने शुरु से ही धमाल मचा शुरु कर दिया था।
डीसी ने सीजन में जीत की हैट्रिक लगा दी है। वहीं शुरु को 19-20 मैच से ही साफ हो गया है कि कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी और किन 6 टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अब अगले साल तक का इंतजार करना होगा। उनमें सबसे पहले तो SRH-CSK आती हैं।
प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम होगी SRH-CSK
5 बार की आईपीएल टाइटल विनर चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम बन सकती है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एसआरएच पिछले 4 मैच लगातार हार चुकी है और अगर टीम 3 मैच और हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके साथ ही चेन्नई भी लगातार 3 मैच हार चुकी है और ऐसे ही चलता रहा टीम अगर 4 मैच और हारती है तो CSK भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।
ये टीमें हैं प्लेऑफ की प्रबल दावेदार
अभी तक IPL 2025 के 19 मैच खेले जा चुके हैं। जिससे प्लेऑफ की 4 टीमें साफ हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं चारों ही टीम इस सीजन प्लेऑफ के लिए प्रबलदावेदारी पेश कर रही हैं। बता दें इस सीजन शुरु से ही दिल्ली कैपिटल्स ने शुरु से ही सभी टीमों को रौंदते हुए अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं।
प्लेऑफ की रेस से ये 6 टीमें होंगी बाहर
बता दें SRH और CSK समेत 4 भी इस प्लेऑफ की रेस बाहर होती दिखाई दे रही है। जिसमें पिछले साल की विजेता KKR, MI, RR और LSG शामिल हैं। ये चारों ही टीमें कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। मुंबई भी 3 मैच हार चुकी वहीं बाकि की 3 टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
यह भी पढ़ें: अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा, अगर सिर्फ ये एक गलती सुधार ले CSK, तो प्लेऑफ में जगह हो जाएगी पक्की