Indian ODI team dressing room: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 30 नवंबर को रांची में एक वनडे मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की जीत से हर कोई काफी ज्यादा खुश है लेकिन अब इस टीम से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है खबर है कि भारतीय वनडे टीम में दो गुट बन गए हैं और ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
ठीक नहीं है ड्रेसिंग रूम का माहौल
दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार भारतीय वनडे टीम (Indian ODI team) के ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल भी सही नहीं है। हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा व विराट कोहली के बीच अनबन चल रही है। जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों और कोच के बीच बातचीत बिल्कुल बंद है और इसी चीज को सही करने के लिए एक हाई प्रोफाइल मीटिंग की जाएगी।
बीसीसीआई जल्द करेगी हाई प्रोफाइल मीटिंग
जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम (Indian ODI team) के स्टार रोहित शर्मा-विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच चल रही खटपट को सही करने के लिए बीसीसीआई रायपुर वनडे मैच या फिर विशाखापट्टनम वनडे मैच के बाद एक मीटिंग कंडक्ट करेगी और इस मीटिंग में बीसीसीआई सेक्रेट्री देवजीत सैकिया के साथ ही साथ रोहित, विराट, गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहेंगे।
“ODI Team’s atmosphere is bad. Coach, & Two Big players are NOT on TALKING TERMS
~ Ro-Ko wanted to practice separately, Gambhir sent a msg through mediator to talk face to face.”: Sr. Journalist Abhishek Tripathi says BCCI may hold a meeting on it (On RaySportz YT, & Jagran) pic.twitter.com/VYfZ99Jlnf
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) December 1, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026 नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को जरुर खरीदना चाहेगी काव्या मारन, इनके लिए हर कीमत चुकाने को होगी तैयार
फ्यूचर प्लान को लेकर होगी बात

रिपोर्ट के अनुसार इस मीटिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि इन दोनों को आगे मौके देने हैं या नहीं और अगर यह दोनों टीम में रहेंगे तो गंभीर का उनके साथ वर्ताव कैसा रहेगा। क्योंकि अगर इन सभी के बीच चीजें सही नहीं चलेंगी तो यह कहीं न कहीं टीम के प्रदर्शन पर प्रभाव डालेगा।
👇👇👇 pic.twitter.com/vok5urOb8n
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) December 1, 2025
बल्लेबाजी में कर रहे हैं कमाल
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों बीते कुछ समय से अपने बल्ले से तहलका मचा रहे हैं। दोनों वनडे के दो सबसे महान बल्लेबाज हैं और वनडे में अपने दबदबे को कायम किए हुए हैं। हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने अंतिम 3 परियों में 73, 121 और 57 रन बनाए हैं। वहीं किंग विराट कोहली के लास्ट तीन पारियों में 0, 74 और 135 रन आए हैं। ओवरऑल रोहित शर्मा ने 50 ओवर इंटरनेशनल क्रिकेट में 11427 रन जबकि विराट ने 14390 रन पुरे कर लिए हैं।
FAQs
गौतम गंभीर कब तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे?
यह भी पढ़ें: खराब ड्रेसिंग रूम के माहौल के चलते BCCI ने अचानक रखी मीटिंग, गंभीर-अगरकर को पूछताछ के लिए बुलाया