ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) पर अचानक मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वैसे भी किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और अब 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी इसके अच्छा प्रदर्शन कर पाने के आसार कम नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस टीम को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप मैचेज से बाहर हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से बाहर हुए Pat Cummins

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती 2 से 3 मैचों में खेलते नजर नहीं आ पाएंगे और अगर टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई तो वो हमें खेलते ही दिखाई नहीं दे सकेंगे। दरअसल, पैट कमिंस को लम्बर बोन स्ट्रेस इंजरी हुई है और इसके कारण वो बीते काफी समय से लगातार मुकाबले मिस कर रहे हैं।
जॉर्ज बेली ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्शन कमेटी के हेड जॉर्ज बेली ने कहा, “पैट कमिंस टूर्नामेंट में थोड़ा बाद में, तीसरे या चौथे मैच के आसपास उस वर्ल्ड कप ग्रुप में शामिल होंगे”. बेली आगे कहा कि अगर उनके जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देना पड़ा तो हम वो भी करेंगे। उन्होंने कहा, “”ज़ाहिर है, अगर कुछ हिलता है और हमें उसे कवर करना पड़ता है, तो हम करेंगे।”
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है स्क्वाड में मौका
टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्क्वाड में इस समय मिचेल मार्श (कप्तान) के अलावा जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा को मौका दिया गया है। इन सभी खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी प्रेसर रहने वाला है, क्यूंकि ये सभी बीते कुछ समय से लगातार टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप हो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उसके बाद से ही यह टीम लगातार फ्लॉप होते चली आ रही है। इस टीम ने 2022 और 24 दोनों बार सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं किया।
कुछ ऐसे हैं पैट कमिंस के टी20 आंकड़े
बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को एक 50 ओवर वर्ल्ड कप और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 57 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 विकेट लिए हैं।
उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देखकर 3 विकेट है। कमिंस ने 7.44 की इकोनॉमी से रन देते हुए विकेट लिए हैं। उनका औसत 23.57 और स्ट्राइक रेट 19.0 का कर रहा है। ओवरऑल टी20 क्रिकेट में वह 192 विकेट चटका चुके हैं और इस बीच उनके बल्ले से कुल 1001 रन बना रखे हैं।
FAQs
टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने बताया कौन होगा T20 World Cup चैंपियन, भारत-ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका छोड़ इस फिसड्डी टीम का लिया नाम