USA Cricket

India: भारत के कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते जगह नहीं बना पाते हैं और फिर उन देशों से खेलने का फैसला करते हैं, जहां कमजोर खिलाड़ियों को ङी टीम में आराम से जगह मिल जाती है। ऐसे ही एक भारत (India) के  खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) हैं। चंज ने टीम इंडिया को अंडर -19 विश्व कप का खिताब दिलाया था। लेकिन टीम में जगह नहीं अब अमेरिका से खेलते हैं।

India छोड़, अमेरिका के लिए खेलते हैं  Sai Teja Mukkamalla

Sai Teja Mukkamalla

Advertisment
Advertisment

हाल ही में अमेरिका के कप्तान मोनाक पटेल ने अपने  20 वर्षीय सलामी जोड़ीदार, साई तेजा मुक्कमल्ला ने उनके टी20आई डेब्यू पर उन्हें सावधान किया कि ताकत भरे शॉट खेलने के बजाय, उन्हें अपनी अधिक भरोसा करना चाहिए। मोनाक पटेल ने कहा कि साई तेजा को अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और लंबे रेस का घोड़ बनने की क्षमता है। पटेल साई के बारे में बताते हुए कहते हैं कि वें कम बोलते हैं, लेकिन जब बोलता है तो आप पाएंगे कि वह पूरी तरह से सारगर्भित है।

पहले ही टी20आई में जड़ा अर्धशतक

साई तेजा ने अपने पदार्पण टी20आई मैच में ही कनाडा के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि, इसके पहले वह छह मैचों तक बेंच पर बैठे रहे। साई तेजा ने अपने पदार्पण मैच में 27 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली और पॉवरप्ले के दौरान सात बाउंड्री लगाए। इस धमाकेदार पारी ने मुक्कामल्ला को अमेरिका के लिए टी20आई अर्धशतक बनाने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी भी बना दिया। साई तेजा को इससे पहले  50 ओवर के बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था। हालांकि, उनकी इस पारी ने आलोचकों को चुप कर दिया है।

वनडे में दर्ज है रिकॉर्ड

साई तेज के नाम वनडे में भी सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है, साथ ही वह वनडे में यूएसए के लिए सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। ये उपलब्धियां पिछले साल तब हासिल की थी, जब उन्होंने जिम्बाब्वे में 50 ओवर के विश्व कप क्वालीफायर के लिए करो या मरो के मुकाबले में यूएई के खिलाफ शानदार 120* रन बनाकर लक्ष्य का पीछा किया था। हालांकि, टी20 विश्व कप के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI और टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान! दोनों फॉर्मेट में इन 15-15 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

Advertisment
Advertisment