Vijay Hazare Trophy: भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल का मुकाबला 15 और 16 जनवरी को खेला जाएगा। जिसमें 15 को हरियाणा-कर्नाटका और 16 को विदर्भ-महाराष्ट्र फाइनल में पहुंचने की लड़ाई लड़ेंगी।
लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा हो जो अपने डेब्यू मैच से ही चर्चाओं में आ गया है। उस 19 वर्षिय खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर मैच तहलका मचा दिया है। आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में-
अपने डेब्यू मैच में ही जड़ा शतक
विजय हजारे ट्रॉफी का अब निर्णायक मैच खेला जा रहा है। जिसमें महाराष्ट्र के लिए डेब्यू करने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने पहले वनडे मैच में ही 107 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया। बता दें अर्शिन कुलकर्णी ने इस मैच में 14 चौके जड़े हैं।
बता दें 19 साल के अर्शिन वेस्टइंडीज के जैक्स कैलिस को अपना आइडियल मानते हैं। अर्शिन की इस शतकीय पारी की बदौलत महाराष्ट्र को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खूब परेशान किया।
महाराष्ट्र ने सेमीफाइनल में पक्की की जगह
11 जनवरी को महाराष्ट्र और पंजाब के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जंग लड़ी गई। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर महाराष्ट्र को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए हैं। इसके जवाब में पंजाब की टीम 205 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई और महाराष्ट्र ने मुकाबले 70 रनों से अपने नाम कर लिया। साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्कि कर ली।
अर्शिन कुलकर्णी का क्रिकेट करियर
अर्शिन ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में केवल 19 मुकाबले ही खेले हैं, जिनमें उन्होंने 4 फर्स्ट क्लास में 28.85 की औसत से 202 रन बनाए हैं। अब अगर टी20 की बात की जाए तो अर्शन ने 14 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 24.92 की औसत से 324 रन बनाए हैं। अर्शिन ने अपने अभी तक के करियर में कुल 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: ‘GG ERA’ में काफी सख्त हुआ टीम इंडिया का मैनेजमेंट, अब नहीं चलेगी रोहित-विराट जैसे सीनियर प्लेयर्स की मनमानी