जब से नए साल की शुरुआत हुई है कोई न कोई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर रहा है। रिसेंट टाइम में कई दिग्गजों ने क्रिकेट को अलविदा कहा है। साल 2025 में संन्यास का ऐलान करने वाले खिलाड़ियों की संख्या 10-15 से अधिक हो गई है और अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर फुल स्टॉप लगा लिया है।
इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
रिसेंट टाइम में संन्यास का ऐलान करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जिस खिलाड़ी का नया नाम जुड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि 140 बार 50 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह (Mahmudullah) हैं। बता दें कि महमूदुल्लाह ने चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।
संन्यास का ऐलान करते हुए महमूदुल्लाह ने कही ये बात
39 वर्षीय दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने 12 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के जरिए संन्यास का ऐलान किया है। महमूदुल्लाह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, “मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों, खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में मेरे साथ रहे हैं।”
इसके आगे महमूदुल्लाह ने लिखा, “और अंत में, मेरी पत्नी और बच्चों का शुक्रिया, जो हर मुश्किल समय में मेरा साथ देते रहे हैं। मुझे पता है कि रायद को लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं।” इसके बाद अंत में उन्होंने अपनी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कुछ ऐसा है महमूदुल्लाह का क्रिकेट करियर
महमूदुल्लाह के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 430 इंटरनेशनल मैचों की 433 पारियों में 31.83 की औसत से 11047 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 150* के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 56 अर्धशतक जड़ा है। इतना ही नहीं बल्कि इस बीच उन्होंने 166 विकेट भी लिए हैं। महमूदुल्लाह ने ओवरऑल अपने क्रिकेट करियर में 22 शतक और 118 अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: 22 हजार से ज्यादा बनाने वाले कोहली के दोस्त ने आखिरकार किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पकड़ेगा बल्ला