International Cricket: वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय अधिकांश देशो में टी20 लीग के मुकाबले खेले जा रहे है. चाहे फिर बात हो SA 20, ILT20, BPL 2025, BIG BASH या न्यूजीलैंड में होने SUPER SMASH की. इन सब टी20 लीग में कई दिग्गज टी20 स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे है.
इसी बीच वर्ल्ड क्रिकेट को एक बड़ा झटका लग गया है क्योंकि अपने क्रिकेटिंग करियर में अब तक 43 शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) छोड़ने का मन बना लिया है. जिसके बाद यह दिग्गज बल्लेबाज अपने देश के लिए कभी भी इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए दिखाई नहीं देगा.
तमीम इक़बाल ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने आखिरकार एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया है. 35 वर्षीय दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में वनडे फॉर्मेट से की थी. तमीम इक़बाल ने बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर लगभग 15 साल खेला और टीम को कई मैचों में अकेले दम पर जीत अर्जित करवाने में अहम भूमिका निभाई.
Tamim Iqbal retired from International Cricket. #TamimIqbal #zelena #Beckysangels #MissFrance2025 #AjithKumar #heleners #TheTraitorsUK #bbvipks3 #TheTraitors #bbvipks3 #BPL2025 #SA20 pic.twitter.com/mNW7PGIzz2
— anand jha (@anandjha999936) January 11, 2025
तमीम इकबाल ने क्रिकेटिंग करियर में लगाए 43 शतक
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 17 फर्स्ट क्लास सेंचुरी, 22 लिस्ट ए शतक और 4 टी20 शतक लगाए. इस तरह तमीम इक़बाल ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कुल मिलाकर 43 शतक लगाए. तमीम इकबाल की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए 4 वर्ल्ड कप खेले है.
BPL में खेलना जारी रखेंगे तमीम इकबाल
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की बात करें तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 (BPL 2024-25) के संस्करण में इक़बाल फार्च्यून बरिशाल (Fortune Barishal) के कप्तानी कर रहे है. अपने संन्यास को लेकर दिए गए बयान के बाद तमीम इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट लीग (Bangladesh Premier League) में खेलते हुए नजर आ सकते है.