बड़ी खबर: टीम इंडिया के लिए 48 शतक लगाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी 1

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि भारतीय टीम (Team India) के लिए 48 शतक लगाने वाले बल्लेबाज ने सन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी अब भारत के लिए ब्लू जर्सी में उतरता हुआ कभी भी दिखाई नहीं देगा.

बता दें कि टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज में मौजूद है, जहाँ पर वो आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 World Cup 2024) खेलने में व्यस्त हैं और उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई है. हालाँकि, इसी बीच एक खिलाड़ी ने नीली जर्सी को छोड़ने का फैसला कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

48 शतक लगाने वाला बल्लेबाज अब नहीं पहनेगा नीली जर्सी

दरअसल, यहाँ पर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक लगाने बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बात हो रही है, जो इस वक़्त भारत के हेड कोच हैं और टीम इंडिया के साथ ब्लू जर्सी में नजर आते हैं. द्रविड़ अब टीम इंडिया के मुख्य कोच जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे और वे इस पद से अब हटने जा रहे हैं.

राहुल ने भारत के लिए शानदार कोचिंग की है और ड्रेसिंग रूम में एक सकारात्मक माहौल तैयार किया है. उन्होंने अपने करियर में बतौर बल्लेबाज भी ढेर सारी उपलब्धियां हासिल की थी और कोच के तौर पर भी उनका कार्यकाल अच्छा रहा.

टी-20 वर्ल्ड का फाइनल होगा राहुल द्रविड़ आखिरी मैच

बड़ी खबर: टीम इंडिया के लिए 48 शतक लगाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी 2

द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आखिरी मैच होगा और वे आखिरी बार नीली जर्सी पहने हुए नजर आयेंगे. अपने इस कार्यकाल को वो एक सुनहरी यादों के साथ समाप्त करना चाहेंगे और बतौर कोच वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना चाहेंगे.

Advertisment
Advertisment

विश्व कप के दौरान ही एक बार द्रविड़ ने अपने विश्व कप पर बयान देते हुए कहा था कि “टी-20 वर्ल्ड कप 2024 कोच के तौर पर मेरा आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है. जब तक मैंने इस पद पर काम किया है मुझे बहुत मजा आया है. मैंने जिन खिलाड़ियों के साथ काम किया है वो एक अच्छा अनुभव रहा है.”

भारत के हेड कोच के तौर पर Rahul Dravid का प्रदर्शन

टीम इंडिया के हेड कोच पद की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय कप्तान ने नवम्बर 2021 में संभाली थी. इसके बाद उन्होंने टीम के साथ बेहतरीन कार्य किया. टीम इंडिया ने उनकी कोचिंग में कई आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची. हालाँकि, भारत कोई भी ट्रॉफी नहीं उठा सका.

द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. अब वे इस पद को छोड़कर जा रहे हैं और अपने अंतिम दिन पर वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: फाइनल मुकाबले से ठीक पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया के लिए बनाए 24 हजार से ज्यादा रन